scriptलगातार देरी से चल रही है भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस, सामने आया ये बड़ा कारण | 1488914890 Thar Link Express Running Late : Route,Time Table,Schedule | Patrika News

लगातार देरी से चल रही है भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस, सामने आया ये बड़ा कारण

locationबाड़मेरPublished: Jul 21, 2019 09:09:22 pm

Submitted by:

rohit sharma

Thar Link Express Route, Time Table & Schedule : भारत-पाकिस्तान ( India-Pakistan ) के बीच चलने वाली थार लिंक एक्सप्रेस का लगातार देरी से चलने ( Thar Link Express Running Status ) का क्रम जारी है! इसके पीछे Network की गड़बड़ी बिजली कटौती की समस्या आड़े आ रही है।

बाड़मेर/गडरारोड। भारत-पाकिस्तान ( India-Pakistan ) के बीच चलने वाली थार लिंक एक्सप्रेस ( thar link express ) का लगातार देरी से चलने का क्रम जारी है! इसके पीछे नेटवर्क की गड़बड़ी बिजली कटौती की समस्या आड़े आ रही है। बीती रात शनिवार की शाम को बिजली गुल हुई जिसके कारण सर्वर डाउन हो गया और रेलवे ( Indian Railway ) ने स्वीकृति लेकर मैन्युअल टिकट ( Manual Train Ticket ) बनाए। जिससे 392 यात्रियों के हाथ से टिकट बनाने पड़े।
शनिवार को 111 भारतीय और 281 पाकिस्तान नागरिक भारत आए हैं। जिनके हाथ से मैन्युअल टिकट बनाने के कारण थार लिंक एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से रात्रि 2:45 पर रवाना हो सकी। विभागीय लापरवाही के कारण पिछले एक माह से थार एक्सप्रेस के देरी से चलने का क्रम जारी है। पिछले 2 सप्ताह में थार एक्सप्रेस 15 घण्टे, 10 घण्टे, इस बार 07 घण्टे देरी से चल पाई।
बारिश और गर्मी, उमस के बीच यात्रियों को सजा भुगतनी पड़ती है। जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं देने के कारण यात्रियों को 24 से 36 घंटे में 600 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।
हर बार बिजली कटौती, बीएसएनएल ( bsnl ) के नेटवर्किंग साइट के सर्वर डाउन ( server down ) होने के कारण रेलवे को मैन्युअल टिकट बनाने पड़ते हैं। ऐसे में लगातार देरी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो