scriptसपा प्रत्याशी ने नेहरू युवा केंद्र का चुनाव के लिए किया इस्तेमाल, निर्वाचन आयोग को शिकाय, जांच शुरू | Patrika News
बरेली

सपा प्रत्याशी ने नेहरू युवा केंद्र का चुनाव के लिए किया इस्तेमाल, निर्वाचन आयोग को शिकाय, जांच शुरू

बरेली लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है।

बरेलीApr 28, 2024 / 11:51 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि वह नेहरू युवा केंद्र का इस्तेमाल चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे हैं। आयोग ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत भेज कर जांच का आश्वासन दिया है।
डाला गया रिमाइंडर
नेहरू युवा केंद्र के सदस्य भूपेंद्र प्रसाद ने चुनाव आयोग से कहा है कि उन्होंने 18 अप्रैल को इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि वह नेहरू युवा केंद्र का इस्तेमाल चुनाव कार्यालय के रूप में कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने 19, 22, 24, 25, 26 को रिमाइंडर भी डाला लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भूपेंद्र प्रसाद ने अब 27 अप्रैल को शिकायत कर कहा है कि नेहरू युवा केंद्र पर शनिवार को ब्राह्मण आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, इस संबंध में प्रवीण सिंह ऐरन से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

Home / Bareilly / सपा प्रत्याशी ने नेहरू युवा केंद्र का चुनाव के लिए किया इस्तेमाल, निर्वाचन आयोग को शिकाय, जांच शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो