scriptप्रधानमंत्री के जन्मदिन का बंदियों को मिला तोहफा,मेयर उमेश गौतम ने जेल से रिहा कराए 10 बंदी | Mayor Umesh Gautam released 10 prisoners from jail on pm birthday | Patrika News

प्रधानमंत्री के जन्मदिन का बंदियों को मिला तोहफा,मेयर उमेश गौतम ने जेल से रिहा कराए 10 बंदी

locationबरेलीPublished: Sep 17, 2018 04:04:14 pm

Submitted by:

suchita mishra

ये सभी बंदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे लेकिन जुर्माने की रकम न जमा कर पाने के कारण मजबूरी में ही जेल में बंद थे

jail

प्रधानमंत्री के जन्मदिन का बंदियों को मिला तोहफा,मेयर उमेश गौतम ने जेल से रिहा कराए 10 बंदी

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जेल में बंद बंदियों को बरेली के मेयर ने तोहफा दिया है। मेयर उमेश गौतम ने जेल में लम्बे समय से बंद 10 बंदियों का जुर्माना अदा कर उन्हें जेल से रिहा कराया। ये सभी बंदी अपनी सजा पूरी कर चुके थे लेकिन जुर्माने की रकम न जमा कर पाने के कारण मजबूरी में ही जेल में बंद थे। भाजपा के मेयर उमेश गौतम ने इन सभी 10 बंदियों की जुर्माने की राशि अदा कर उन्हें जेल से आजाद कराया।
ये भी पढ़ें

शिवपाल यादव को लेकर यादव परिवार से पहली बार आया बड़ा बयान, धर्मेंद्र यादव ने सेक्युलर मोर्चे को लेकर कह दी बड़ी बात

ये बंदी हुए रिहा

रुहेलखंड उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मल्होत्रा और उमेश गौतम सोमवार की सुबह जिला जेल पहुंचे और उन्होंने जेल अधीक्षक के पास जुर्माने की राशि अदा की। जुर्माना न अदा कर पाने के कारण बरेली के मनोज बाल्मीकि, धर्मेंद्र यादव, युसूफ, पप्पू, आसिम, छत्रपाल, फिरोजाबाद के आदित्य कुमार बघेल, बदायूं के सोवेंद्र और उधमसिंहनगर के शुएब जेल में बंद थे इनका जुर्माना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जमा किया गया और सभी को जेल से रिहा कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी टीम बरेली ने राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय पर केक काट कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। टीम मोदी के कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद ने केक काटा। इस मौके पर टीम मोदी के सदस्यों ने एक दूर एक दूसरे को बधाई भी दी। इस अवसर पर टीम के मंडल प्रभारी संजीव अवस्थी, जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, शिवम वर्मा, अमित कालरा, मुनीश गुप्ता, मुदित कातिब, पावन सिक्का, अरविन्द राजपूत, गौतम शर्मा और कमल मौर्य मौजूद रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो