scriptपीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर बंटी-बबली ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, देखें वीडियो | Cheating people in the name of aayushman plan | Patrika News

पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर बंटी-बबली ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, देखें वीडियो

locationबरेलीPublished: May 14, 2019 03:51:03 pm

Submitted by:

jitendra verma

जब ग्रामीणों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने युवक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Cheating people in the name of aayushman plan

पीएम मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर बंटी-बबली ने लोगों को लगाया लाखों का चूना, देखें वीडियो

बरेली। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने के नाम पर ठगों ने कई लोगो को लाखों का चूना लगा दिया। जब लोगो को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुए तो उन्होंने ठग बंटी बबली को पकड़कर सीबीगंज पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने मुकदमा लिखकर दोनो युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
कई ग्रामीणों को ठगा

सीबीगंज के नदौसी गांव पहुचे मीरगंज के अंकित गुप्ता और सुभाषनगर की गीता ने आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर लोगों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नम्बर की जानकारी ली और कार्ड बनाने के लिए 50-50 रुपये फीस ली। दोनो ठगों ने लोगों के आधार कार्ड एकाउंट नम्बर और ओटीपी मंगाया और उसके बाद स्कैनर मशीन पर उन लोगो का अंगूठा भी लगवाया। जिसके बाद दोनों ठगों ने उन लोगो के एकाउंट में जो भी रुपया था वो सब अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद पता चला कि गांव की पूनम के 30 हजार, धर्मपाल के 34 सौ, शकुंतला के 30 हजार, चेतराम के 5 सौ और फूलवती के 30 हजार रुपये खाते से निकल गए।
पुलिस ने किया गिरफ्तार

वही जब ग्रामीणों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने युवक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सीबीगंज थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। ताकि ये पता चल सके इनके गैंग में और लोग तो शामिल नही है या फिर इन ग्रामीणों के अलावा और लोगो से तो ठगी नही की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो