scriptछतरी की आड़ रही नाकाम, मौत ने लपक लिया, परिजनों को भरी बरसात मेंं करना पड़ा प्रदर्शन. | umbrella, shade,death , agitation in rain, current.dead body | Patrika News

छतरी की आड़ रही नाकाम, मौत ने लपक लिया, परिजनों को भरी बरसात मेंं करना पड़ा प्रदर्शन.

locationबारांPublished: Jul 08, 2019 03:12:18 pm

Agitation with dead body-छतरी की आड़ रही नाकाम, मौत ने लपक लिया, परिजनों को भरी बरसात मेंं करना पड़ा प्रदर्शन. बारां. करंट से चिपक कर मौत के मामले में बबलू सहरिया के परिजनों ने पोस्ट मार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया।

छतरी की आड़ रही नाकाम, मौत ने लपक लिया, परिजनों को भरी बरसात मेंं करना पड़ा प्रदर्शन.

agitation with dead body

छतरी की आड़ रही नाकाम, मौत ने लपक लिया, परिजनों को भरी बरसात मेंं करना पड़ा प्रदर्शन. बारां. करंट से चिपक कर मौत के मामले में बबलू सहरिया के परिजनों ने पोस्ट मार्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया। काफी मशक्कत के बाद शव को ले तो लिया लेकिन उसका दाह संस्कार नहीं कर लोगों ने भरी बरसात में प्रशासन और बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। बबलू सहरिया रविवार शाम को छतरी लेकर बरसात से बचाव को निकला था। अचानक झूलते तारों से उसकी छतरी छू गई। उसके साथ ही वह करंट की चपेट में आ गया था।
किशनगंज के तेजाजी के डंडा क्षेत्र पर रविवार को 133 केवी लाइन के तार से छू जाने के कारण मौत का ग्रास बने बबलू सहरिया के परिजनों ने पुलिस द्वारा पीएम करवाकर सुपुर्द किए गए बबलू केशव का सोमवार तड़के अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग व मृतक के लिए मुआवजे को लेकर परिजनों व वार्ड के लोगों ने घर के भीतर शव रखकर बरसात के बीच प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों के साथ सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश नागर भी मौजूद थे सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे मृतक के घर एसडीएम चंदन दुबे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद मीणा किशनगंज थाना अधिकारी मनोज कुमार सोनी मृतक के घर पहुंचे व परिजनों से समझा इसकी इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश नागर ने एसडीएम से मृतक के परिवारजनों को उचित मुआवजा राशि दिलाए जाने व विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद मीणा से लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तथा जल्द ही जुड़ी हुई लाइन को ऊंचा कराने की मांग की इसके बाद सभी अधिकारी व एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ घटनास्थल का मौका मुआयना किया इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह से लाइन नीचे झूल रही है उस जगह पर अर्थिंग की वजह से अभी भी करंट का प्रवाह हो रहा है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो