scriptइसी वर्ष दौड़ेंगी बारां-सालपुरा के मध्य एक साथ दो ट्रेन आरवीएनएल अधिकारियों ने लिया जायजा | Two trains together in the middle of Baran-Salpura run this year | Patrika News
बारां

इसी वर्ष दौड़ेंगी बारां-सालपुरा के मध्य एक साथ दो ट्रेन आरवीएनएल अधिकारियों ने लिया जायजा

सालपुरा से बारां रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण समेत लगभग दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है।

बारांFeb 22, 2018 / 03:30 pm

Shivbhan Sharan Singh

इसी वर्ष दौड़ेंगी बारां-सालपुरा के मध्य एक साथ दो ट्रेन आरवीएनएल अधिकारियों ने लिया जायजा

railway

बारां. रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से कोटा-बीना रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत जिले में सालपुरा से बारां रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण समेत लगभग दोहरीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इसी वित्तीय वर्ष 2018-19 में इन दोनों स्टेशनों के बीच नई लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। बुधवार को आरवीएनएल के एग्जिक्टिव डायरेक्टर (सेन्ट्रल देहली) एसके त्यागी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बारां से सालपुरा तक के दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। बाद में वह गुना की ओर रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने दोपहर बाद अदानी पावर प्लांट परिसर में संवदेक कम्पनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इसी वित्तीय वर्ष में बारां-सालपुरा के बीच परिचालन शुरू करने की संभावनाएं टटोली, समस्याओं की जानकारी ली तथा कार्यों की समीक्षा की गई।
बनने लगे नए प्लेटफार्म
परियोजना के तहत कोटा से बीना के मध्य करीब 33 रेलवे स्टेशनों पर नए प्लेटफार्मो का निर्माण होगा। इसमें से बारां-सालपुरा के बीच दो स्टेशनों छजावा व पिपलोद रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं अटरू रेलवे स्टेशन पर भी नए प्लेटफार्म निर्माण कार्य जारी है। सालपुरा से बारां के 43 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य के तहत करीब 40 छोटी-बड़ी पुलियाएं बनाई गई हैं। वर्ष 2011-12 में कोटा-बीना दोहरीकरण परियोजना (पमरे) स्वीकृत की गई थी तथा वर्ष 2013 में काम शुरू किया गया था।
पहला लक्ष्य था
बारां-सालपुरा
आरवीएनएल सूत्रों का कहना है कि कोटा से रूठियाई तक के करीब 165 किलोमीटर व गुना से बीना तक के करीब 117 किलोमीटर समेत कुल 282 किलोमीटर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके तहत सबसे पहले रूठियाई सेक्शन के बारां से सालपुरा के बीच दोहरीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके तहत जून 2017 तक इस क्षेत्र में विद्युतीकरण समेत कुछ अन्य काम छोड़कर करीब 90 प्रतिशत दोहरीकरण कार्य हो गया था। बारां-सालपुरा के बाद कोटा से बारां तक का दोहरीकरण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।
यह अधिकारी रहे निरीक्षण में
निरीक्षण में आरवीएनएल के एग्जिक्टिव डायरेक्टर (सेन्ट्रल देहली) एसके त्यागी के साथा आवीएनएल के एग्जिक्टिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट कोटा) विजय नाथावत, जीएम एसएनटी (सिगनल एण्ड टेलीकॉम) श्याम वर्मा, जीएम इलैक्ट्रीकल निश्चल श्रीवास्तव व दोनों संवेदक कम्पनी के प्रतिनिधि तथा आरवीएनएल के अभियंता कर्मचारी आदि मौजूद थे।
(पत्रिका संवाददाता)

Home / Baran / इसी वर्ष दौड़ेंगी बारां-सालपुरा के मध्य एक साथ दो ट्रेन आरवीएनएल अधिकारियों ने लिया जायजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो