scriptपैंथर,भालू,काले हरिण और बघेरा की मौजूदगी तो सामने,घट गया वन्यजीवों का कुनबा | The presence of Panther, Bear, Black Stag and Baghera can be seen in f | Patrika News

पैंथर,भालू,काले हरिण और बघेरा की मौजूदगी तो सामने,घट गया वन्यजीवों का कुनबा

locationबारांPublished: May 02, 2018 07:28:34 pm

पैंथर सहित हाईना व भालू सहित काले हरिण की मौजूदगी तो सामने आई है, लेकिन कुनबा इस बार घटा है

पैंथर,भालू,काले हरिण और बघेरा की मौजूदगी तो सामने,घट गया वन्यजीवों का कुनबा

jangal

शाहाबाद. वन्यजीव प्रेमियों के लिए शाहाबाद क्षेत्र के जंगलों से इस बार अच्छी खबर नहीं आई। जहां पैंथर सहित हाईना व भालू सहित काले हरिण की मौजूदगी तो सामने आई है, लेकिन कुनबा इस बार घटा है। भालू और बघेरा कम नजर आए हैं। वन विभाग द्वारा शाहाबाद क्षेत्र में कराई जा रही वन्य जीव गणना 24 घन्टे बाद मंगलवार सुबह पूरी हो गई। इस दौरान कई बड़े वन्यजीव नजर आए हैं। गणना के लिए समूचे वन क्षेत्र में 15 स्थानों पर मचान बनाकर वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए थे। शाहाबाद कार्यवाहक क्षेत्रीय वन अधिकारी कालीचरण कश्यप ने बताया कि समूचे क्षेत्र में कुल 15 स्थानों पर मचान बनाकर वन्यजीव गणना की गई। उन्होंने बताया कि वाटरहोल पद्धति से हुई गणना में कुल 638 वन्यजीवों की उपस्थिति सामने आई है। जिनमें सारस 3, गिद्द 96, जंगली मुर्गा 21, मोर 115 नजर आए। वहीं दूसरी ओर चितल 9, सांभर 2, चिंकारा 4, काला हिरण 1, चौसिंगा 1, नीलगाय 21, जंगली ***** 56, साही 5, तथा 25 लंगूर इन वाटरहोल पर दिखे। क्षेत्र में दो मगरमच्छ भी गणना में मिले है। शाहाबाद रानीबाग में बघेरे की मौजूदगी मिली है। यहां बघेरा आधी रात को नजर आया। वहीं 166 सियार, 11 जरख, 41 जंगली बिल्ली, 30 इंडियन फोक्स, एक भेडिया, 2 बिज्जू, 3 भालू, तथा 22 कबरबिज्जू इस गणना के दौरान वाटरहोल पर पहुंचे। इन वाटर ***** पर लगभग तीन दर्जन वनकर्मी तथा वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।
वन क्षेत्र में सियार सबसे ज्यादा दिखे
केलवाड़ा. केलवाड़ा रेंज में धवल चांदनी के बीच दस वाटर पॉइंट पर वनकर्मियों ने वन्यजीव गणना की। केलवाड़ा रेंजर रत्नप्रकाश ने बताया कि वन्य जीव गणना के लिए पीपलखेड़ी, नारायणखेड़ा, खांडा सहरोल तालाब आदि पर सोमवार सुबह दस बजे से मंगलवार दस बजे तक की गई गणना में सियार 156, जरख 16, जंगली बिल्ली 19, लोमड़ी 37, भेडिय़ा 10, कबर बिज्जू 4, चिंकारा 40, काले हरिण 2, नीलगाय 25, जंगली ***** 39, सेही 2, सारस 6, गिद्ध 40 सहित 30 वल्चर नजर आए। रेंजर ने बताया कि गणना में नजर आए वन्य जीवों की सूची एसीएफ बारां को भेज दी गई है।
(पत्रिका संवाददाता)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो