scriptयुवा बनाएं राजनीति में अपनी पैठ | Pratibha Award and Congratulatory Ceremony | Patrika News
बारां

युवा बनाएं राजनीति में अपनी पैठ

धाकड़ कर्मचारी संघ की ओर से रविवार दोपहर को समाज के छात्रावास परिसर में आयोजित सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में 290 प्रतिभाओं को नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में 15 एमबीबीएस एवं आईआईटियन्स 57 नवनियुक्त राजकीय कर्मचारी, अधिकारी सहित 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्तानक स्तर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

बारांFeb 18, 2019 / 11:48 am

Ghanshyam

baran

Pratibha Award and Congratulatory Ceremony

बारां. धाकड़ कर्मचारी संघ की ओर से रविवार दोपहर को समाज के छात्रावास परिसर में आयोजित सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में 290 प्रतिभाओं को नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में 15 एमबीबीएस एवं आईआईटियन्स 57 नवनियुक्त राजकीय कर्मचारी, अधिकारी सहित 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्तानक स्तर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि खानपुर विधायक नरेंद्र नागर ने धाकड़ समाज की नई पीढ़ी को राजनीतिक पैठ बनाने की बात कही। पूर्व विधायक शिवनारायण नागर ने कहा कि पारितोषिक आगे बढऩे की प्रेरणा देता है। इससे व्यक्ति ज्यादा मेहनत करके आगे बढऩे का प्रयास करता है। संघ के जिलाध्यक्ष गिरिराज करजूना एवं महामंत्री ललित रटावद ने बताया कि विशिष्ट अतिथि सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर, उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनफूल नागर, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, अंता पूर्व प्रधान कलावती धाकड़, राधाकिशन नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार नागर, राजस्थान फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष निर्मल माथोडिय़ा व पूर्व उपजिला प्रमुख प्रकाशचंद नागर थे।
शहीद कोष में दिए २१ हजार
प्रवक्ता मनीष कुमार खेडली मांझर व कैलाश सहरोद ने बताया कि विभिन्न समितियों के प्रभारी इंद्रराज नागर, हरिशंकर खेड़ली, नाथूलाल कलमंडा, दिनेश दिलोदा, दिनेश समसपुर, नंदकिशोर, पुरुषोत्तम आदि अन्य ने कार्यक्रम को सफलता में सहयोग प्रदान किया। डॉ. अटलराज एवं डॉ. रवि नागर ने डॉक्टर्स एसोसिएशन की गतिविधियों से भी समाज को अवगत कराया। छबड़ा में कार्यरत कंपाउंडर देवकरण नागर ने शहीद कोष में राजस्थान के पांचों शहीदों को इक्कीस हजार रुपए भेजने की घोषणा की।

Home / Baran / युवा बनाएं राजनीति में अपनी पैठ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो