scriptकरवा चौथ पर खेत के पास कुएं में गई थी पानी पीने, पांव फिसला तो मौत ने लगा लिया गले | ladies died , bina munder ka kua. open well | Patrika News

करवा चौथ पर खेत के पास कुएं में गई थी पानी पीने, पांव फिसला तो मौत ने लगा लिया गले

locationबारांPublished: Oct 18, 2019 05:37:50 pm

करवा चौथ पर खेत के पास कुएं में गई थी पानी पीने, पांव फिसला तो मौत ने लगा लिया गले
हरनावदाशाहजी. सारथल थाना क्षैत्र के सैकुड गांव में गुरुवार को खेत पर काम करने गई महिला का शव पुलिस ने देर रात को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि ऊपर तक भरे कुए की पाळ ढंसकने के कारण संभवतया यह हादसा हुआ हो। हालांकि पुलिस ने शव का हरनावदाशाहजी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Two innocent children fell in the pool while playing, both died

Two innocent children fell in the pool while playing, both died

करवा चौथ पर खेत के पास कुएं में गई थी पानी पीने, पांव फिसला तो मौत ने लगा लिया गले

खेत पर गई महिला का शव कुए में मिला
कुए की मुंडेर ढहने से चपेट में आने की जता रहे संभावना
हरनावदाशाहजी. सारथल थाना क्षैत्र के सैकुड गांव में गुरुवार को खेत पर काम करने गई महिला का शव पुलिस ने देर रात को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा है कि ऊपर तक भरे कुए की पाळ ढंसकने के कारण संभवतया यह हादसा हुआ हो। हालांकि पुलिस ने शव का हरनावदाशाहजी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सैकुड गांव निवासी ओम बाई 35 पत्नी पानाचंद लोधा गुरुवार को अपने खेत पर गई हुई थी। शाम तक घर नही लौटी तो परिजनों ने तलाश किया। तो उन्हे कुए में मृत अवस्था में नजर आई। बाद में ग्रामीणों ने सारथल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस व ग्रामीणों को शव नजर नही आया। डूबने का अंदेशा होने पर तारों के गुच्छे से कुए की गहराई में तलाशने पर शव मिला जिसे कुए से बाहर निकलवाकर हरनावदाशाहजी चिकित्सालय की मौर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। सारथल थानाधिकारी ने बताया कि खेत पर काम करने के दौरान कुए पर पानी पीने गई होगी। पैर फिसलने से कुए में गिरकर मृत्यु हो गई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि कुआ पूरा भरा हुआ है जबकि कुए की मुंडेर ढह गई। संभवतया मुंडेर ढहने के साथ ही महिला भी दुर्घटना का शिकार हो गई। पुलिस ने मृग दर्ज कर लिया है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का परिवार आर्थिक रुप से काफी कमजोर है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो