scriptखिलाडिय़ों ने जीत के लिए लगाया अन्त तक जोर ,सीकर, पाली, अलवर जीते, बराबरी पर रहे दो मैच | hocky state level tournament | Patrika News

खिलाडिय़ों ने जीत के लिए लगाया अन्त तक जोर ,सीकर, पाली, अलवर जीते, बराबरी पर रहे दो मैच

locationबारांPublished: Sep 14, 2018 05:08:29 pm

बारां. श्रीराम स्टेडियम में 63वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों में जीत को लेकर खीचातानी चली।

खिलाडिय़ों ने जीत के लिए लगाया अन्त तक जोर ,सीकर, पाली, अलवर जीते, बराबरी पर रहे दो मैच

hockey

खिलाडिय़ों ने जीत के लिए लगाया अन्त तक जोर ,सीकर, पाली, अलवर जीते, बराबरी पर रहे दो मैच
बारां. श्रीराम स्टेडियम में 63वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों में जीत को लेकर खीचातानी चली। प्रत्येक मैच रोमांचक होने से खेल प्रेमी भी मैदान में सुबह से जमे रहे। खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को उद्घाटन के बाद खेले गए पहले लीग मैच में सीकर ने 1-0 से जीत हासिल की।
बाद में पाली ने राजसमंद को 7-0 के गोल अन्तर से हराया। अलवर व जोधपुर के बीच मैच काफी रोमाचंक रहा। इसमें जीत को लेकर दोनों टीमों के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा। अंत में अलवर ने 1-0 से जीत हासिल की। डूंगरपुर व जयपुर द्वितीय के बीच मैच लम्बा चला। दोनों ही टीमों ने मैच के तक एक दूसरे को पीछे करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोनों ही टीमें 1-1 गोल से बराबर रही। हनुमानगढ़ व झुंझुनू के बीच खेला मैच भी एक-एक गोल से बराबर रहा। प्रतियोगिता का समापन 18 सितंबर को होगा।
अटरू, छीपाबड़ौद जेईएन बदले
विभाग के संयुक्त शासन सचिव बाबूलाल मीणा ने 12 सितम्बर को जारी की आदेश सूची में छीपाबड़ौद उपखंड में नियुक्त जेईएन प्रेम राज का स्थानान्तरण वितरण उपखंड-6 (नयापुरा) कोटा कर दिया गया। उनके स्थान पर नयापुरा से जेईएन मोहम्मद रिजवान मुल्तानी को नियुक्त किया गया। अटरू उपखंड जेईएन करिश्मा जंगम का तबादला सांगोद (कोटा) व उनके स्थान पर सांगोद से जेईएन सुरेश कुमार बैरवा को लगाया गया है। जबकि बारां शहर से हटाए गए एईएन के स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई।
अटरू, छीपाबड़ौद जेईएन बदले
विभाग के संयुक्त शासन सचिव बाबूलाल मीणा ने 12 सितम्बर को जारी की आदेश सूची में छीपाबड़ौद उपखंड में नियुक्त जेईएन प्रेम राज का स्थानान्तरण वितरण उपखंड-6 (नयापुरा) कोटा कर दिया गया। उनके स्थान पर नयापुरा से जेईएन मोहम्मद रिजवान मुल्तानी को नियुक्त किया गया। अटरू उपखंड जेईएन करिश्मा जंगम का तबादला सांगोद (कोटा) व उनके स्थान पर सांगोद से जेईएन सुरेश कुमार बैरवा को लगाया गया है। जबकि बारां शहर से हटाए गए एईएन के स्थान पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो