scriptBaran. केलवाड़ा के ऊनी गाँव के स्कूल में भोजन से पहले एक किलोमीटर दूर ट्यूबबेल से पानी लाते है बच्चे | Drinking water problme in uni villege school | Patrika News

Baran. केलवाड़ा के ऊनी गाँव के स्कूल में भोजन से पहले एक किलोमीटर दूर ट्यूबबेल से पानी लाते है बच्चे

locationबारांPublished: Jul 18, 2019 04:39:14 pm

Baran- केलवाड़ा- क़स्बे के निकटवर्ती नेशनल हाइवे 27 पर स्थित ग्राम ऊनी में उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पीने के पानी लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, स्कूल में दो ट्यूबबेल है जिसमे 1 में मोटर फसी हुई है वही दूसरी में पानी नही
 

Baran. केलवाड़ा के ऊनी  गाँव के स्कूल में भोजन से पहले एक किलोमीटर दूर ट्यूबबेल से पानी लाते है बच्चे

watercrisis

केलवाड़ा- क़स्बे के निकटवर्ती नेशनल हाइवे 27 पर स्थित ग्राम ऊनी में उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पीने के पानी लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है
स्कूल में दो ट्यूबबेल है जिसमे १ में मोटर फसी हुई है वही दूसरी में पानी नही होने की वजह से विद्यार्थियों को प्यास बुझाने के लिए रोज प्रातः प्रार्थना सत्र के समय स्कूल से लगभग एक किलोमीटर दूर कलोनियां रोड पर स्थित ट्यूबबेल से बाल्टियों व केन आदि में डंडे फसा कर दर्जनों बच्चे पीने के लिए पानी भर कर लाते है विद्यालय हाईवे किनारे पर होने की वजह से बच्चे अपनी जान जोख़िम में डाल लाते है रोज पीने के लिए पानी ।गुरुवार को ग्रामीण की सूचना पर पत्रिका संवाददाता ने वहां जाकर देखा तो उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चे बड़ी संख्या में हाथ में पानी की बाल्टियाँ व केन लेकर पानी के लिए पहुंचे और ट्यूबवेल पर बाल्टियां भर कर स्कूल आ रहे जब उनसे इसका कारण पूछा तो कक्षा आठवीं के छात्र कुलदीप व लखन ने बताया कि स्कूल के बोर में पानी नहीं आता। ऐसे में उन्हें प्यास लगने पर पानी के लिए यहाँ पर आना पड़ता है और बाल्टियाँ भर कर पानी ले जाना पड़ता है। बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन के बाद पानी पीने के लिए गाँव के ट्यूबवेल या आस पास के घरो से पानी लाना पड़ता है। बच्चों की इस परेशानी को लेकर जब पत्रिका संवाददाता ने संस्था प्रधान सुनीता सोन से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कई महीनो से पानी की समस्या बनी हुयी है विद्यालय में जो बोरिंग है एक में पानी नही तथा दूसरी बोर में मोटर फसी हुई है हमने कई बार सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को इस बारे में अवगत करा चुके है और शिक्षा विभाग को भी अवगत करा चुके है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ है।
” वर्जन अभिभावक “
विद्यालय में पानी की समस्या क़रीबन पिछले सत्र से है जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ साथ ही विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले अन्न पूर्णा योजना के तहत दूध में शुद्धता की कमी है
रामबृजेश मेहता , अभिभावक
“वर्जन संस्था प्रधान “
विद्यालय में पानी की समस्या को लेकर हमने कई बार सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को मौखिक एवं लिखित में अवगत करा दिया है
सुनीता सोन “

” वर्जन सरपंच”
ग्राम ऊनी के विद्यालय में पिछले सत्र में पंचायत द्वारा बोर कराया गया था
जिसमे पत्थर आ जाने के कारण अधिक गहराई नहीं होने से पानी नहीं आया था।
विद्यालय में पानी की समस्या का समाधान जल्द कराया जायेगा
रामदयाल मेहता ,सरपंच खुशियारा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो