script

डेंगू रोगी को उपचार के लिए कोटा भेजा,पलायथा में 80 घरों का सर्वे, तीन रोगी और मिले

locationबारांPublished: Aug 30, 2018 04:17:04 pm

पलायथा. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व बारां से आई टीमों ने वार्ड चार व पांच में 80 से अधिक घरों का सर्वे किया

डेंगू रोगी को उपचार के लिए कोटा भेजा,पलायथा में 80 घरों का सर्वे, तीन रोगी और मिले

kuposhan

पलायथा. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व बारां से आई टीमों ने वार्ड चार व पांच में 80 से अधिक घरों का सर्वे किया । इस दौरान तीन रोगी बुखार से पीडि़त मिले। इस बीच मंगलवार को वार्ड पांच में एक बालक डेंगू पॉजिटिव मिलने को बाद उसे कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बालक पवन रेगर पुत्र रामदेव का वहां उपचार जारी है। स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. पारस जैन ने बताया कि आशा सुपरवाइजर शांति स्वरूप गुप्ता, शोएब खान ,तथा आशा रेगर की टीमों ने वार्ड मे, तीस जगह पुराने टायरों को खाली करवाते हुए जलवा दिया। आठ जगह टंकियां खाली करवाई। वार्ड पांच में बने कुएँ का ढकान करने के लिए पंचायत को पत्र लिखा साथ ही वार्ड चार में जगह जगह लगे कबाड के ढेरों को कबाड मालिकों को पाबंद किया गया। डॉ. जैन ने बताया कि गुरुवार को कस्बे में फोगिंग भी शुरू कर दी जाएगी। वार्ड 6 व आठ में सघन सर्वे होगा। जैन ने बताया कि अब तक यहां तेरह रोगी डेंगू के पाए गए हैं जिनमें से एक दो को छोडक़र सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दूसरी ओर किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवनीत पंकज ने यहाँ उच्च स्तरीय चिकित्सा टीमों से जाँच शिविर लगाने की माँग की है।
पंजाब से लापता युवती बारां में मिली
बारां. करीब चार माह पहले परिजनों से बिछड़ी किशोरी उर्फ रजनी गुरुवार को बाल कल्याण समिति व मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ व जीआरपी के सहयोग से वापस परिजनों को मिल गई। बिल्लो (19) गुरूनानक कॉलोनी पटियाला (पंजाब) की रहने वाली है तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। गत 25 अगस्त को वह बारां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को मिली थी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि बिल्लो यहां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के कांस्टेबल रामगोपाल को लावारिस हालत में मिली थी। जिसे जीआरपी ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक शर्मा, सदस्य प्रीती अरोड़ा, शैलेश मेहता, शाकिर एवं मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के हैड कांस्टेबल फरीदउद्दीन व कांस्टेबल हरीश भाटी ने उसकी काउंसलिंग की। पूछताछ में उसने किसी परिजन के मोबाइल नम्बर बताए। जिस आधार पर उसकी परिजनों से बात कराई गई। इसके बाद बुधवार को उसके पिता अमृतलाल व माता रेखा पासवान उसे लेने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उसके परिजनों ने पटियाला (पंजाब) में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है। (पत्रिका संवाददाता)
(पत्रिका संवाददाता)

ट्रेंडिंग वीडियो