scriptएक घंटे घर को सूना छोड़ा, पीछे से चोर ले उड़े 70 हजार की नकदी और सामान | baran, thept, 70 thousand thept, thief, | Patrika News

एक घंटे घर को सूना छोड़ा, पीछे से चोर ले उड़े 70 हजार की नकदी और सामान

locationबारांPublished: Aug 04, 2019 04:50:41 pm

एक घंटे घर को सूना छोड़ा, पीछे से चोर ले उड़े ७० हजार की नकदी और सामानभंवरगढ़. भंवरगढ़ कस्बे से गुजर रहे नाहरगढ़ मार्ग पर रहने वाले एक मकान मालिक को खेत पर दवा करने जाना भारी पड़ गया।

एक घंटे घर को सूना छोड़ा, पीछे से चोर ले उड़े 70  हजार की नकदी और सामान

chori

एक घंटे घर को सूना छोड़ा, पीछे से चोर ले उड़े ७० हजार की नकदी और सामान
भंवरगढ़. भंवरगढ़ कस्बे से गुजर रहे नाहरगढ़ मार्ग पर रहने वाले एक मकान मालिक को खेत पर दवा करने जाना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले जाकिर हुसैन पुत्र समीर खान पत्नी को साथ लेकर रविवार प्रात 11 बजे के लगभग घर का ताला लगा खेत पर दवा करने गया था। एक घंटे के अंदर ही जब वह 12 बजे वापस घर आया तो उसके घर का दरवाजा खुला मिला । पत्नी सहित घर के अंदर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए। घर के कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर वहां सूटकेस में रखी लगभग 70 हजार की नकदी व अन्य सामान लेकर फ रार होने में कामयाब हो गए। जानकारी के अनुसार भंवरगढ़ कस्बे में नाहरगढ़ रोड पर रहने वाले जाकिर हुसैन पुत्र समीर खान व उनकी पत्नी प्रात: 11 बजे के लगभग खेत पर कुछ दवाई बाकी रह गई थी उसको करने गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का मौका मुआयना किया। आस.पास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर नाकाबंदी करवाई । जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन में सवार अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया बताते हैं। पुलिस ने नाहरगढ़, किशनगंज, केलवाड़ा, पुलिस को सूचना दी है । नाकाबंदी करवाई जा रही है। मकान मालिक ने बताया कि चोर वहां रखे जेवर को ले जाने में कामयाब नहीं हुए केवल नगदी एवं थोड़े बहुत सामान ले जाने में कामयाब हुए। ग्रामीणों का कहना है कि गृह स्वामी के 1 घंटे घर से बाहर निकलना व इसी बीच दिनदहाड़े चोरी की घटना होना अच्छे संकेत नहीं है। थाना प्रभारी राजावत ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। टीम गठित कर तलाशी अभियान भी प्रारंभ करवा दिया गया है।
फोटो संलग्न भंवरगढ़ कस्बे में नाहरगढ़ रोड पर स्थित एक आवास के अंदर चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान वह बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो