scriptएसटीएससी एक्ट के विरोध में  बंद रहा  बारां, जिला बंद रहा। बंद समर्थकों ने रैली निकाली,  कहीं जाम लगाया कहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया | baran bandh,scst act protest, bharat bandh | Patrika News

एसटीएससी एक्ट के विरोध में  बंद रहा  बारां, जिला बंद रहा। बंद समर्थकों ने रैली निकाली,  कहीं जाम लगाया कहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

locationबारांPublished: Sep 06, 2018 04:35:11 pm

नारेबाजी करते हुए बंद समर्थकों ने रैली निकाली, मानव श्रंखला बनाकर तो कहीं जाम लगाया व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
 

एसटीएससी एक्ट के विरोध में  बंद रहा  बारां, जिला बंद रहा। बंद समर्थकों ने रैली निकाली,  कहीं जाम लगाया कहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया

baran

बारां. एसटीएससी एक्ट के विरोध में गुरुवार को बारां जिला बंद रहा। इस दौरान नारेबाजी करते हुए बंद समर्थकों ने रैली निकाली, मानव श्रंखला बनाकर तो कहीं जाम लगाया व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर में राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रेम नारायण गालव एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया के घरों पर भी बंद समर्थकों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिले भर में दोपहर तक हल्के विरोध प्रदर्शन के साथ शांतिपूर्ण बंद रहा। दोपहर करीब 11 बजे शहर के कोटा रोड पर गजनपुरा गांव में कुछ बंद समर्थकों से झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक के मामूली चोट आई। इसकी सूचना बंद समर्थक भड़क गए तथा मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने रोक लिया तो उन्होंने कोटा रोड आरओबी पर ही कुछ देर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरानन पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। यहां से बंद समर्थकों की भीड़ प्रताप चौक पहुंची। यहां नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तार की मांग पर अड़ गए। यहां बंद समर्थकों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बहस भी हुई। फिलहाल पुलिस प्रताप चौक पर प्रदर्शन जारी है।
इसकी सूचना बंद समर्थक भड़क गए तथा मौके के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने रोक लिया तो उन्होंने कोटा रोड आरओबी पर ही कुछ देर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरानन पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। यहां से बंद समर्थकों की भीड़ प्रताप चौक पहुंची। यहां नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तार की मांग पर अड़ गए। यहां बंद समर्थकों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बहस भी हुई। फिलहाल पुलिस प्रताप चौक पर प्रदर्शन जारी है।
सतवें दिन भी जारी रहा झमाझम बारिश का दौर
शाहाबाद शाहाबाद कस्बे सहित समूचे उपखण्ड क्षेत्र में गुरूवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा लगातार हो रही बारिश स ेअब लोग परेशान हो चुके हैं जहां लोगों के गीले कपउे नहीं सूख पा रहे हैं वहीं लगातार बारिश से पक्के मकानों में भी अब पानी छतों से टपकने लगा है वहीं लगातार गीले में चलने फिरने के कारण लोगों के पैरों में गलन होने लगी है। बुधवार को सुबह मौसम नहीं खुला लेकिन बारिश से आसार नहीं लग रहे थे अचानक दस बजे के लगभग बारिश का दौर शुरू हुआ और एक बार जो बरसात चालू हुई शाम चार बजे थमी लगातार हुई बारिश से कस्बे में जगह जगह जल जमाव हो गया और जैन मंदिर नरिया क्षेत्र में कई घरों में बरसाती पानी भर गया जिसे निकालने के लिए लोगों को

ट्रेंडिंग वीडियो