scriptपति की मौत के बाद जब पत्नी को मालूम हुई ये बात.. तो बच्चों के साथ कर दिया ये काम | wife commits suicide after husband death | Patrika News

पति की मौत के बाद जब पत्नी को मालूम हुई ये बात.. तो बच्चों के साथ कर दिया ये काम

locationबाराबंकीPublished: Sep 21, 2018 04:22:55 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पति की मौत के बाद जब पत्नी को मालूम हुई ये बात.. तो बच्चों के साथ कर दिया ये काम

barabnki

पति की मौत के बाद जब पत्नी को मालूम हुई ये बात.. तो बच्चों के साथ कर दिया ये काम

बाराबंकी. दशकों पहले एक गाना बहुत मशहूर हुआ था कि ” दो हंसों का जोड़ा बिछड़ गयो रे “। आज एक घटना ने उसी गाने की याद दिला दी। जिसमें पति की मौत के एक दिन बाद ही पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।हालाकि कल ही गांव के कुछ लोगों ने पति की मौत में पत्नी का हाथ होने की आशंका जताई, शायद यही बात पत्नी को अखर गयी हो और लोकलाज के भय से उसने मौत को गले लगा लिया हो। मानवता का पहलू यह है कि अब इस दम्पत्ति के छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा, आखिर कैसे इनका पालन पोषण होगा। जिस किसी का ध्यान भी इन बच्चों की तरफ जाता है उसकी आंखें भर जाती है । पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही अपनी जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के जबरपुर गांव में आज फांसी के फन्दे पर झूलती यह महिला पिंकी है। इस महिला के पति हुकुम रावत की कल ही मौत हो गयी थी। आज पत्नी की मौत के बाद उनके चार मासूम बच्चों के सिर से माता – पिता का साया उठ जाने से यह अनाथ हो गए है। कुछ लोग महिला पिंकी की फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान गंवा देने की घटना को पति की मौत से जोड़कर देख रहे है।

दरअसल गुरुवार को इसी महिला के पति हुकुम रावत का शव संदिग्ध हालात में कमरे के अन्दर मिला था। जब हुकुम की मौत हुई थी उस वक्त उसके साथ पिंकी ही मौजूद थी। पति हुकुम की मौत की वजह पिंकी ने सांप काटने की बताई थी। मगर गांव वालों और रिश्तेदारों ने हुकुम की गर्दन और शरीर पर निशानों के आधार पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पत्नी पिंकी और उसके प्रेमी विनय पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। कुछ लोग दबी जुबान यह भी मानते है कि कहीं वह फंस न जाये इस लिए लोकलाज के डर से पिंकी ने आत्महत्या की होगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आज इस महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि कल इस महिला के पति हुकुम की मौत हो गयी थी और उनके रिश्तेदारों द्वारा हुकुम की हत्या के पीछे पिंकी और उसके कथित प्रेमी विनय का हाथ होने की आशंका का एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। आज हुकुम की पत्नी पिंकी के फाँसी लगा लेने की घटना और कल पति हुकुम की मौत की घटना पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो