scriptबांसवाड़ा : केसरिया साफा बांधा, तीर-कमान भेंट कर किया था वाजपेयी का स्वागत, ‘हाथ तो मिलाते जाओ’ कहकर जताया था अपनत्व | The memories of Atal Bihari Vajpayee | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : केसरिया साफा बांधा, तीर-कमान भेंट कर किया था वाजपेयी का स्वागत, ‘हाथ तो मिलाते जाओ’ कहकर जताया था अपनत्व

www.patrika.com/rajasthan-news

बांसवाड़ाAug 17, 2018 / 12:30 pm

Ashish vajpayee

banswara

बांसवाड़ा : केसरिया साफा बांधा, तीर-कमान भेंट कर किया था वाजपेयी का स्वागत, ‘हाथ तो मिलाते जाओ’ कहकर जताया था अपनत्व

बांसवाड़ा : केसरिया साफा बांधा, तीर-कमान भेंट कर किया था वाजपेयी का स्वागत, ‘हाथ तो मिलाते जाओ’ कहकर जताया था अपनत्व
बांसवाड़ा. वागड़ में वाजपेयी की यादों का पिटारा कई वाकयों से भरा पड़ा है। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी स्मृतियों को ताजा करते हुए घाटोल विधायक नवनीतलाल निनामा ने कहा कि जब वे बांसवाड़ा आए थे तो उनका स्वागत करने के लिए केसरिया साफा पहनाने का सौभाग्य मिला। उन्हें लकड़ी से बने तीर-कमान भेंट किए। वे बताते हैं कि तीर कमान भेंट करने के बाद जब वापस मुड़े तो उन्हें वाजपेयी ने बुलाते हुए कहा कि हाथ तो मिलाते जाओ। इसके बाद उन्होंने अपनत्व से हाथ मिलाया।
अपनी ही कविता सुनकर गद्गद् हुए अटल बिहारी
पूर्व राज्यमंत्री भवानी जोशी ने कहा कि बांसवाड़ा यात्रा के दौरान माही रेस्ट हाउस में वाजपेयी से भेंट हुई थी। उन्हें कंठस्थ की गई उन्हीं की कविता भी सुनाई थी। तब वे गद् गद् हो गए और बड़ी तारीफ की थी। बाद में कई भाषणों में उनकी कविता का उल्लेख किया।
अटल की सभा में मेटल डिटेक्टर की बीप का खौफ
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे उमेश पटियात ने कहा कि वाजपेयी के साथ उनकी कई यादें हैं। दो बार उनके साथ रहने का अवसर मिला। एक बार भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन और दूसरी बार 11वीं लोकसभा चुनाव के पहले। उन्होंने बताया कि कुशलबाग मैदान में आमसभा रखी थी। मैदान में प्रवेश के दरवाजों पर एसपीजी ने मेटल डिटेक्टर लगाए थे। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता तैयारियों में थे। वे मैदान में जमा हो गए, लेकिन बहुत कम संख्या थी। वहीं गांवों से आए लोग मैदान के बाहरी हिस्से में ही घूम रहे थे। इसका कारण मेटल डिटेक्टर से निकलने वाली बीप की आवाज थी। बाद में जब मंच से मेटल डिटेक्टर हटाने की घोषणा कराई गई, तब मैदान में बड़ी संख्या में लोग आए।

Home / Banswara / बांसवाड़ा : केसरिया साफा बांधा, तीर-कमान भेंट कर किया था वाजपेयी का स्वागत, ‘हाथ तो मिलाते जाओ’ कहकर जताया था अपनत्व

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो