script

बांसवाड़ा : अभद्रता के विरोध में 7 दिन से अनशन पर बैठी युवती की तबीयत बिगड़ी, समर्थकों ने किया हाइवे जाम करने का प्रयास, दिया अल्टीमेटम

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 17, 2018 02:11:23 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/rajasthan-news

banswara

बांसवाड़ा : अभद्रता के विरोध में 7 दिन से अनशन पर बैठी युवती की तबीयत बिगड़ी, समर्थकों ने किया हाइवे जाम करने का प्रयास, दिया अल्टीमेटम

बांसवाड़ा : अभद्रता के विरोध में 7 दिन से अनशन पर बैठी युवती की तबीयत बिगड़ी, समर्थकों ने किया हाइवे जाम करने का प्रयास, दिया अल्टीमेटम
बांसवाड़ा. आंबापुरा थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व सीएम की यात्रा से ठीक पूर्व पुलिसकर्मियों की ओर से युवती से की गई अभद्रता का मामला अभी थमाता नहीं दिख रहा है। इधर, साहिद मंसूरी ने बताया कि प्राची की शाम को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। बांसवाड़ा में प्रदर्शन करने के बाद गुरुवार को युवती प्राची दीक्षित के समर्थन में ग्रामीणों ने पाड़ला तिराहे पर करीब दो-तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्ता जाम करने का प्रयास करते समय युवक को पुलिस ने अपनी जीप में बैठा दिया। तो माहौल और खराब हो गया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अल्टीमेटम भी दिया कि मामले में जल्द एफआईआर एवं जांच शुरू नहीं होती है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं प्रशासन के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी की। इससे कुछ देर के लिए रतलाम रोड पर यातायात बाधित भी रहा। बाद में माहौल गर्माने की सूचना पर कई थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद पूरा मामला शांत हुआ। पुलिस के अनुसार प्रदर्शन करने वालों के बांसवाड़ा के आंबापुरा के अलावा दानपुर एवं कुछ लोग मध्य प्रदेश के भी थे। ग्रामीणों ने बताया कि मामा की पोती बताई जा रही प्राची दीक्षित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एव प्रकरण में स्पष्ट जांच की मांग को लेकर गत कई दिनों ने अनशन पर है। इसके बावजूद पुलिस एसं प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों की परेशानियां निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो