scriptबांसवाड़ा : आनंदपुरी इलाके में गोकशी, धरपकड़ के लिए गए पुलिस और ग्रामीणों पर पथराव, एक गिरफ्तार | Gokshi in Anandpuri area, stones pelting on Villagers and Polic | Patrika News

बांसवाड़ा : आनंदपुरी इलाके में गोकशी, धरपकड़ के लिए गए पुलिस और ग्रामीणों पर पथराव, एक गिरफ्तार

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 31, 2018 09:12:59 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news
 

banswara

बांसवाड़ा : आनंदपुरी इलाके में गोकशी, धरपकड़ के लिए गए पुलिस और ग्रामीणों पर पथराव, एक गिरफ्तार

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात कुछ बदमाशों ने वन विभाग की पड़त जमीन पर गोकशी कर दी। जानकारी पर धरपकड़ के लिए पहुंचे पुलिस दल और ग्रामीणों पर बदमाशों ने पथराव कया और भाग छूटे। गनीमत रही कि पत्थबाजी से किसी को चोट नहीं लगी। मौके पर घेराबंदी से आरोपियों में शामिल एक बुजुर्ग भाग नहीं पाया और पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार वारदात रविवार रात करीब नौ बजे तेजपुरा पंचायत क्षेत्र के जूनी टिम्बी और फलवा गांव के सरहदी जंगल के इलाके में हुई। इसे लेकर किसी जागरूक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन पर इत्तला दी। इस पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पाकर आनंदपुरी थाने का पुलिस दल पहुंचा। गांव से स्थानीय लोगों को साथ लेकर तलाशने पर पुलिस को जूनी टिंबी, फलवा मार्ग के दायीं तरफ वन विभाग के पहाड़ी और पड़त बंजर जमीन पर खाई में तीन-चार जने गाय की खाल उतारते दिखे। पुलिसकर्मी और ग्रामीण करीब गए, तो आहट पाकर आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया और रात के अंधेरे में भागने लगे। पीछा करने पर उनमें से करीब 70 साल का बुजुर्ग हाथ आ गया। मौके पर गाय कटी हुई पाई गई। इसे लेकर फलवा निवासी मणिलाल पुत्र हलिया गरासिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने गोवंश अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर गाय को दफन करवाया। मामले में थानाधिकारी भैयालाल ने बताया कि मौके से पकड़ा गया बुजुर्ग हूरजी पुत्र हीरा डामोर खुद काट-छांट करता दिखा था। पूछताछ में उसने इस अपराध में बोरापाड़ा निवासी परसेंग पुत्र मोती पारगी, जीवा पुत्र रामजी खिहुरी, बसु पुत्र मखला खिहुरी लिप्त बताए। इस पर इन्हें नामजद कर पुलिस अब तलाश में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो