scriptबांसवाड़ा : आमलिया दादा के दरबार में मेला आज, धातु की प्रतिमा को करेंगे स्थापित | Fair in Amalia Ganesh temple | Patrika News

बांसवाड़ा : आमलिया दादा के दरबार में मेला आज, धातु की प्रतिमा को करेंगे स्थापित

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 13, 2018 02:26:21 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : आमलिया दादा के दरबार में मेला आज, धातु की प्रतिमा को करेंगे स्थापित

बांसवाड़ा. तलवाड़ा. आमलिया दादा श्रीगणेश मंदिर परिसर में गुरुवार को गणेश चतुर्थी पर मेला भरेगा। आमलिया दादा का इस दौरान मस्तकाभिषेक किया जाएगा। आमलिया गणेश मंदिर में गणेशादित्य मंदिर व्यवस्था व विकास समिति तथा वैष्णव समाज के संयुक्तत्वावधान में विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। सुबह विनोद भाई सोनी, अनिल भाई सोनी के परिवार द्वारा शृंगार एवं आरती का कार्यक्रम होगा। भगवान गणेश को झूले में विराजित कर झुलाया जाएगा। समिति अध्यक्ष महेशचंद्र त्रिवेदी ने बताया कि चतुर्थी पर सुबह पांच बजे प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया जाएगा। व्यवस्था बतौर बेरिकेड भी लगाए गए है। सुबह महापूजा की जाएगी। आरती सुबह आठ से 11 बजे के मध्य की जाएगी। शाम को भजन-कीर्तन एवं संत्सग के कार्यक्रम होंगे। पूजा का लाभ भगवतीशंकर द्विवेदी परिवार ने लिया।
सज गए श्रीगणेश के आसन
राजस्थान नवयुवक मंडल की ओर से धातु की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में भी गणेश प्रतिमाओं को लेकर विभिन्न चौखे सजाए जा रहे हंै। विभिन्न युवा मंडलों के बैनर तले प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। गांव सुंदनपुर, गोरड़ी, देवलीया, मसौटिया, सामागड़ा, कोहाला, शिलाभेत, कोठारा, रामकुंडधाम, गामड़ी, उमराई आदि के अलावा तलवाड़ा कस्बे में छोटाचौक, गांधी मूर्ति के पास, तिलकपुर युवा मंडल सूरज पोल, राजस्थान युवा मंडल बड़ा चौक, भीलवाड़ा, वाल्मीकि बस्ती, बुनकर बस्ती, यादव बस्ती, नाई बस्ती, सदर बाजार, सोमपुरा मोहल्ला, सोनी युवा मंडल तलवाड़ा जैन चौक, गौकणेश्वर महादेव मंदिर, गणेश युवा मंडल आदि स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापना को लेकर रंग-बिरंगे आकारों से मंच बनाकर आकर्षक सजाया जा रहा है। इस कार्य को लेकर युवा मंडल सक्रिय रूप से जुटे हुए है।
मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाई
परतापुर. एक शिक्षक ने जल एवं पर्यावरण सुरक्षा कोमहत्व देते हुए मिट्टी से गणेश प्रतिमाबनाई है। स्थानीय न्युलूक स्कूल केचित्रकला शिक्षक संदीप सोमपुरा ने दोदिन में प्रतिमा तैयार की है। जिसे गुरुवार को विद्यालय में स्थापित कियाजाएगा। इधर, दस दिवसीय गण्ेाशोत्सवको लेकर बुधवार को कस्बे सहित आसपास के गांवों के मण्ड़ल सदस्य नाचते-गातेप्रतिमा लेने पहुंचे। खोडऩ. बरोडिय़ा में श्रीगौड़ युवा मण्डल की ओर से गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर है। श्रीगौड़ समाज के स्थानीय अध्यक्ष नारायण पंचोली ने बताया कि आयोजन को लेकर उत्साह है। इस दौरान भजन संध्या, बाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिदिन होगा। गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो