script#BitiyaAtWork : माता-पिता के दफ्तर पहुंचकर बेटियों का दिन बन गया खास, पेरेंट्स की अहमियत का हुआ आभास | Patrika News
बांसवाड़ा

#BitiyaAtWork : माता-पिता के दफ्तर पहुंचकर बेटियों का दिन बन गया खास, पेरेंट्स की अहमियत का हुआ आभास

5 Photos
5 years ago
1/5

बिटिया- सौम्या त्रिवेदी

माता - प्रीति त्रिवेदी

संस्थान - ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बागीदौरा

- मम्मा के साथ उनके ऑफिस आकर बहुत कुछ नया सीखने को मिला। मम्मा ने अपने कामकाज के बारें में बताया और उनके स्टाफ के लोगों से भी मिलने का मौका मिला।

2/5

बिटिया- अन्वेशा सक्सेना

माता - सीमा सक्सेना

संस्थान- एकाउंट ऑफिस बांसवाड़ा

- मम्मी के साथ ऑफिस आकर काम को समझा। यहां आकर पता लगा कि एकाउंट के कार्य में कितनी जटिलता होती है। उन्होंने अपने अनुभव मेरे साथ साझा किए।

3/5

बिटिया- ख्याति शुक्ला

पिता - अमित शुक्ला

संस्थान - शिक्षण संस्थान

- विद्यालय में एक शिक्षक विद्यार्थियों से किस तरह से समन्वय बनाकर आगे बढ़ते है समझने का मौका मिला। बेहद खुशी मिली इसे नजदीक से देखकर।

4/5

बिटिया- दक्षिता कंसारा

पिता - पंकज कंसारा

प्रतिष्ठान - मेडिकल स्टोर बांसवाड़ा

- पापा व दादा के साथ मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जानकारी ली। साथ ही यह भी जाना कि इसमें कितनी सावधानी रखनी चाहिए।

5/5

बिटिया- लुबना खान

पिता - अब्दुल वहीद खान

संस्थान - व्यापारी बांसवाड़ा

- पिता के साथ आज बिजनेस की बारीकियों को समझा। साथ ही इसके लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है यह भी जाना। कुछ नया सीखने को मिला तो बहुत ही अच्छा लगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.