script50 फीसदी से कम वोट मिलने पर भी बने माननीय | Became honorable even after getting less than 50 percent votes | Patrika News
बांसवाड़ा

50 फीसदी से कम वोट मिलने पर भी बने माननीय

बांसवाड़ा. जिले में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में पांचों सीटों पर विजेता प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं। वोट प्रतिशत की दृष्टि से बागीदौरा सीट से कांग्रेस के महेंद्रजीतसिंह मालवीया को सबसे अधिक और घाटोल से कांग्रेस के ही नानालाल निनामा को सबसे कम वोट मिले।

बांसवाड़ाDec 08, 2023 / 12:26 pm

mradul Kumar purohit

rajasthan_ka_ran_1.jpg
बांसवाड़ा. जिले में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिले में पांचों सीटों पर विजेता प्रत्याशियों को 50 प्रतिशत से कम वोट मिले हैं। वोट प्रतिशत की दृष्टि से बागीदौरा सीट से कांग्रेस के महेंद्रजीतसिंह मालवीया को सबसे अधिक और घाटोल से कांग्रेस के ही नानालाल निनामा को सबसे कम वोट मिले।
जिले की पांच सीटों बांसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा और कुशलगढ़ सीट पर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय ट्राबइल पार्टी के प्रत्याशियों सहित कुल 40 प्रत्याशियों ने चुनाव में ताल ठोकी थी। इसमें किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी प्रत्याशी 50 प्रतिशत वोट प्राप्त नहीं कर पाया। वहीं 24 प्रत्याशियों को 2 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। अन्य दलों में बागीदौरा से बसंत को 3.82 प्रतिशत वोट मिले। वहीं गढ़ी को छोड़कर शेष चार सीटों पर नोटा बटन दबाने वालों की संख्या भी 2 प्रतिशत से कम रही।
……………………………………………………
निर्वाचित प्रत्याशियों को मिले वोट

विधानसभा कुल मतदाता कुल मतदान प्रत्याशी प्राप्त वोट वोट प्रतिशत
बागीदौरा 264731 220722 महेंद्रजीतसिंह मालवीया 101742 45.65

कुशलगढ़ 264872 233432 रमीला खडि़या 97840 41.48
बांसवाड़ा 280983 227674 अर्जुनसिंह बामनिया 93017 40.54
गढ़ी 289328 224436 कैलाशचंद्र मीणा 87392 38.58
घाटोल 281405 240171 नानालाल निनामा 88335 36.57

……………………………………………………
इन प्रत्याशियों को 2 फीसदी से कम वोट

बागीदौरा : प्रवीण – 1.24
घाटोल : नारायण – 1.63, धीरजमल – 0.77, बापूलाल – 0.66, कांतिलाल – 0.66
बांसवाड़ा : धनसिंह भील – 1.45, प्रकाश – 0.83, भगवती डिंडोर – 0.6
कुशलगढ़ : सोमेश्वर – 1.84, विजयसिंह मईड़ा – 1.06, अशोक – 0.58, ओंकार – 0.44, देवचंद – 0.42, दिनेश – 0.32, हरेंद्र – 0.31,
गढ़ी : पंकज चरपोटा 1.74, शैलेन्द्र रोत – 1.51, लक्ष्मणलाल 1.01, प्रमिला – 0.84, सूर्यलाल खांट – 0.83, विजयपाल – 0.71, विनोद – 0.47, निपेश – 0.5, कुगालाल – 0.38
……………………………………………………

विधानसभा नोटा
गढ़ी : 2.29
बागीदौरा : 1.94
कुशलगढ़ : 1.88

घाटोल : 1.69
बांसवाड़ा : 1.54

Hindi News/ Banswara / 50 फीसदी से कम वोट मिलने पर भी बने माननीय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो