scriptबांसवाड़ा : युवक की मौत के बाद परिजनों ने चालक के आंगन में रखा शव, पुलिस ने साढ़े तीन लाख में तय कराया मौताणा फिर हुआ ऐसा | After the death of the young man, police fixed moutana | Patrika News

बांसवाड़ा : युवक की मौत के बाद परिजनों ने चालक के आंगन में रखा शव, पुलिस ने साढ़े तीन लाख में तय कराया मौताणा फिर हुआ ऐसा

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 19, 2018 11:55:33 am

Submitted by:

Varun Bhatt

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : युवक की मौत के बाद परिजनों ने चालक के आंगन में रखा शव, पुलिस ने साढ़े तीन लाख में तय कराया मौताणा फिर हुआ ऐसा

बांसवाड़ा : युवक की मौत के बाद परिजनों ने चालक के आंगन में रखा शव, पुलिस ने साढ़े तीन लाख में तय कराया मौताणा फिर हुआ ऐसा
बांसवाड़ा. गांगड़तलाई. देहात में घटना, दुर्घटना एवं वारदातों के बाद मौताणा लेने की प्रथा अब थाना पुलिस की मौजूदगी में भी होने लगी है। इसका खुला खेल मंगलवार को सल्लोपाट थाना इलाके में देखने का मिला, जहां पुलिस के सामने भांजगड़ा हुआ और साढ़े तीन लाख रुपए मौताणा तय होने के बाद जीप चालक के घर आंगन से शव हटाया गया।
यह था घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार सल्लोपाट थाना इलाके में सोमवार को एक जीप की चपेट में आने से बाइक सवार दो जने घायल हो गए। देर रात दाहोद अस्पताल में छापरा निवासी वालू (40) पुत्र जोगड़ा की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पीएम करवाया और वे मंगलवार दोपहर शव लेकर खूंटागलिया जीप मालिक रामलाल के गांव पहुंचे जहां शव उसके आंगन में रख दिया। इसके बाद मौताणे की मांग रखी।
बांसवाड़ा जिले में 60 हजार से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित, करीब 135 करोड़ का कर्ज माफ होने के आसार

पुलिस ने करवाया भांजगड़ा
इसकी सूचना पर थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा। पुलिस ने पहले तो ग्रामीणों में समझाइश करते हुए शव हटाने के लिए कहा। परिजन नहीं माने तो पुलिस ने फिर भांगजड़ा शुरू करा दिया। दोनों पक्ष आपस में बातचीत करने लगे और पुलिस पर दवाब डलवाते रहे। अंत में पुलिस के दखल से मौताणा तीन लाख 50 हजार तय हुआ।
माहौल खराब होने की अंदेशे पर पहुंचा कई थानों जाप्ता
गांव में जब भीड़ एकत्रित हुई तो स्थानीय पुलिस कार्मिक बगले झांकते दिखे। बाद में सूचना जब उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उनके निर्देश पर कलिंजरा, आनंदपुरी सहित अन्य इलाकों का जाप्ता पहुंचा। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने मौताणा तय होने तक कोई कदम नहीं उठाए।
पढ़ें विशेष खबर सिर्फ पत्रिका डॉट कॉम पर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो