script

येड्डि का सपना कभी पूरा नहीं होगा: परमेश्वर

locationबैंगलोरPublished: Sep 22, 2018 07:47:00 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

कांग्रेस-जद एस गठबंधन सरकार को नहीं गिरा सकती भाजपा

politics

येड्डि का सपना कभी पूरा नहीं होगा: परमेश्वर

बेंगलूरु. उपमुख्यमंत्री डॉ.जी.परमेश्वर ने कहा कि भाजपा कांग्रेस और जनता दल एस की गठबंधन सरकार को गिरा नही सकती और बी. एस. येड्डियूरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
उन्होंने शुक्रवार को बेंगलूरु के महापौर चुनाव के संबंध में पूर्व मंत्री रामलिंगा रेड्डी के निवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि भाजपा ने फिर विधायकों को तोडऩे का प्रयास रही है लेकिन दोनों दलों का कोई भी विधायक लालच का शिकार नहीं होगा। कांग्रेस की अंदरूनी कलह और मतभेेद दूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी द्वारा जनता से बगावत की बात कहने को भी अनुचित बताया।
परमेश्वर ने कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो गठबंधन के घटक अपने विधायकों की राजभवन मेें परेड भी करा सकते हैं। यह सच है कि कुछ मतभेद दूर करने और आने वाले बेंगलूरु महापौर, उप महापौर चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के अवसर पर एक जुट का प्रदर्शन करने की जरूरत है। सभी मंत्रियों और विधायकों से निवेदन किया गया है कि अगर कोई समस्या हो तो उनसे शिकायत की जाए और वे उसके निवारण का प्रयास करेंगे। अगर कोई भी स्मस्या हो तो इसे चार दीवारी के अंदर हल की जाएगी। किसी भी मंत्री या विधायक को मीडिया के सामने नहीं जाने का सुझाव दिया है।

जद-एस ने विस अध्यक्ष से की शिकायत
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ भाजपा के राज्यपाल से शिकायत करने के जवाब में सत्तारुढ़ जद-एस ने शुक्रवार को भाजपा के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से शिकायत की। जद-एस ने भाजपा पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता रमेश बाबू ने शिकायत मेें कहा है कि भाजपा उनकी पार्टी के विधायकों को तोडऩे की कोशिश कर रही है। पार्टी ने उन विधायकों के नाम भी दिए है जिनसे कथित तौर पर पाला बदलने के लिए संपर्क किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो