script

दैनिक कार्यों में करें हिंदी का प्रयोग

locationबैंगलोरPublished: Sep 20, 2018 07:53:48 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सिंडिकेट बैंक में हिंदी दिवस मनाया

hindi diwas

दैनिक कार्यों में करें हिंदी का प्रयोग

बेंगलूरु. सिंडिकेट बैंक के राजभाषा प्रभाग, प्रधान कार्यालय, मणिपाल की ओर से महाप्रबंधक वीरेश पट्टणशेट्टी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। कॉरपोरेट कार्यालय, बेंगलूरु से आए कार्यपालक निदेशक एस कृष्णन मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि एवं अन्य ने दीप प्रज्वलन किया। अनसूया जगदीश एवं अनुराधा की ईश वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।
स्वागत राजभाषा के प्रभारी महाप्रबंधक कुमारय्या ने किया। उन्होंने दैनिक बैंकिंग कामकाज में हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करके उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने की अपील की। राजभाषा प्रभाग के प्रभारी एवं सहायक महाप्रबंधक मृत्युंजय मिश्र ने बैंक में राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। सहायक महाप्रबंधक कृष्णानंद बालिगा एवं मुख्य प्रबंधक डॉ. मनीष कुमार ने क्रमश: गृह मंत्री एवं वित्त मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रबंधक (राजभाषा) ओम प्रकाश ने पुरस्कार वितरण की घोषणा की।
कार्यपालक निदेशक एस कृष्णन ने राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए कार्यालयों, संबंधित कार्यपालकों एवं अधिकारियों को राजभाषा शील्ड एवं श्रेष्ठता प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि कृष्णन ने टीम भावना के साथ समर्पित होकर कार्य करने की सलाह दी। प्रधान कार्यालय के स्टाफ ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) पप्पु माहतो ने किया। धन्यवाद सहायक महाप्रबंधक एम के गोयल ने दिया।

हिंदी की महत्ता पर डाला प्रकाश
बेंगलूरु. सेंट क्लारेट कॉलेज में बुधवार को हिंदी दिवस मनाया गया। सुराणा कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष डाक्टर रामकली शर्मा ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप प्राचार्य फादर विनीत जार्ज ने कहा कि राष्ट्र को एकसूत्र में बांधकर रखने में हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह में प्राचार्य डाक्टर साबू जार्ज, मादेश एन, डाक्टर रश्मिी रै और डाक्टर सुप्रिया सिंह ने भी विचार रखे।

ग्रीन मैराथन 2 दिसम्बर को
बेंगलूरु. एसबीआइ समूह की ओर से ग्रीन मैराथन बेंगलूरु में 2 दिसम्बर को होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो