scriptत्योहार व समारोह के लिए अनेक ट्रेन के अस्थाई ठहराव | Temporary stoppage of many trains for festival and ceremony | Patrika News
बैंगलोर

त्योहार व समारोह के लिए अनेक ट्रेन के अस्थाई ठहराव

ट्रेन 16231 मयलाडुतुरई-मैसूरु एक्सप्रेस 24 से 31 दिसंबर तक उंजालूर स्टेशन से 22.49 बजे प्रस्थान करेगी।

बैंगलोरNov 17, 2018 / 05:58 pm

Ram Naresh Gautam

indian railway

त्योहार व समारोह के लिए अनेक ट्रेन के अस्थाई ठहराव

बेंगलूरु. तमिलनाडु के उंजालूर स्थित शेषाद्रि स्वामीगल आदिस्थानम में अद्र्धनई समारोह को देखते हुए रेल प्रशासन ने उंजालूर मार्ग से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों का एक मिनट के लिए अस्थाई ठहराव सुनिश्चित किया है।

रेलवे के अनुसार ट्रेन 16236 मैसूरु-तूतीकोरन एक्सप्रेस 23 से 30 दिसंबर तक उंजालूर स्टेशन पर एक मिनट रुककर सुबह 4.02 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 16235 तूतीकोरन से मैसूर एक्सप्रेस 24 से 31 दिसम्बर तक उंजालूर स्टेशन पर रात एक मिनट रुककर 23.26 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 16339 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-नागरकोइल एक्सप्रेस 26, 27, 28 और 30 दिसंबर को उंजालूर स्टेशन से 17.49 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन 16340 नागरकोइल-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 24, 25, 26, 28 और 31 दिसम्बर को उंजालूर स्टेशन से 14.38 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 16232 मैसूरु-मयलाडुतुरई एक्सप्रेस 23 से 30 दिसंबर को मैसूरु से यात्रा शुरू करने के लिए 14.38 बजे उंजालूर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। ट्रेन 16231 मयलाडुतुरई-मैसूरु एक्सप्रेस 24 से 31 दिसंबर तक उंजालूर स्टेशन से 22.49 बजे प्रस्थान करेगी।
रेलवे ने मकर संक्रांति पर्व पर उरुली के प्राज्ञधाम में आयोजित होने वाले सालाना कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक मिनट का रेलों का ठहराव सुनिश्चित किया है।

इनमें ट्रेन 12779 वास्को द गामा- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 दिसम्बर से 16 जनवरी तक उरुली स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 और 19 जनवरी को ठहराव करेगी।
ट्रेन 12629 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 और 17 जनवरी को उरुली स्टेशन पर रुक कर चलेगी। निरंकारी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने भोदवाल मजीरी स्टेशन पर दो कई ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव किया है।
इनमें ट्रेन 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सम्पर्क एक्सपे्रस 10 नवम्बर और 1 दिसम्बर को भोदवाल मजरी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर द्वि साप्ताहिक सम्पर्क एक्सप्रेस 4 दिसम्बर भोडवाल मजरी स्टेशन पर रुककर चलेगी।

सत्य साई प्रशांत निलयम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अनेक ट्रेनों को 23 नवम्बर तक एक मिनट का ठहराव दिया गया है। ट्रेन 16593 नांदेड़-केएसआर बेंगलूरू एक्सप्रेस, ट्रेन 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 19 नवम्बर को सत्य साईं प्रशांत निलयम स्टेशन पर रुक कर चलेगी।
ट्रेन 16531 अजमेर-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस 21 नवम्बर को श्री सत्य साईं प्रशांत निलयम में सुबह 10 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुककर प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 16501 अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 नवम्बर को सत्य साईं प्रशांत निलयम में सुबह 10 बजे पहुंचेगी और रुककर प्रस्थान करेगी। ट्रेन 12648 हजरत निजामुद्दीन-कोयंबटूर एक्सप्रेस 22 नवंबर को श्री सत्य साईं प्रशांत निलयम में ठहराव करेगी।
ट्रेन 16533 भगत की कोठी-केएसआर बेंगलूरु एक्सप्रेस 23 नवम्बर को श्री सत्य साईं प्रशांत निलयम में ठहराव करेगी। ट्रेन 16594 केएसआर बेंगलूरू नांदेड़ एक्सप्रेस 23 से 28 नवंबर तक श्री सत्य साईं प्रशांत निलयम में ठहरेेगी।
ट्रेन 16569 यशवंतपुर-काचीगुडा एक्सप्रेस 23 से 26 नवंबर और 28 नवम्बर को, ट्रेन 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 27 नवंबर को, ट्रेन 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस 24 और 28 नवंबर को, ट्रेन 15024 यशवंतपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस 23 नवम्बर को ठहराव करेगी।

Home / Bangalore / त्योहार व समारोह के लिए अनेक ट्रेन के अस्थाई ठहराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो