script

मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा

locationबैंगलोरPublished: Dec 11, 2018 12:02:17 am

Submitted by:

Rajendra Vyas

ध्वज, कलश की हुई स्थापना

dharma karm

मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा

बेंगलूरु. विमलनाथ जैन संघ के तत्वावधान में बुल टेम्पल रोड स्थित प्लेटिनियम आनंद अपार्टमेंट में नवनिर्मित विमलनाथ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को आचार्य रत्नाकर सूरीश्वर, आचार्य नरदेव सूरीश्वर, आचार्य जिनसुंदर सूरीश्वर, आचार्य मुक्ति सूरीश्वर एवं पन्यास कल्परक्षित विजय आदि ठाणा एवं साध्वी प्रियरंजनाश्री आदि ठाणा की निश्रा में हर्षोल्लास से हुआ।
मंत्रोच्चार के बीच प्रतिष्ठा घड़ी में श्रद्धालुओं ने परमात्मा के जयकारों से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। विजय मुहुत्र्त में आचार्य रत्नाकरसूरीश्र ने विभिन्न मंत्रोच्चारों के बीच प्रतिष्ठा संपन्न करवाई। लाभार्थी शांतिदेवी पुखराज गुलेच्छा परिवार ने मूलनायक परमात्मा को विराजमान किया।
भंडारी एवं कोठारी परिवार ने आदिनाथ भगवान को विराजमान किया। घेवरचंद शंकरलाल साकरिया परिवार ने मुनिसुव्रत स्वामी को, पुखराज दिनेशकुमार चौहान परिवार ने गौत्तमस्वामी को, अजीतकुमार रेखादेवी सांकरिया परिवार ने नाकोड़ा भैरुजी की प्रतिमा को एवं रतनचंद दिनेशकुमार रांका ने अंबिका माता की प्रतिमाओं को विराजमान किया। संघवी शांतिदेवी पुखराज गुलेच्छा परिवार ने दादा गुरुदेव जिनकुशल सूरि को विराजमान करने एवं कांबली ओढ़ाने का लाभ लिया।

dharma karma
महामांगलिक एवं मंगल आशीवर्चन प्रदान

पंचधातु की प्रतिमा एवं सिद्धचक्र गट्टा भराने का लाभ रमेशराज पुष्पराज बोहरा परिवार ने लिया। मंदिर के शिखर पर लाभार्थी कंकुबेन ताराचंद दोशी परिवार की ओर से अमर ध्वजा, शान्तिलाल अशोककुमार गजानन परिवार की ओर से सुवर्ण कलश स्थापित किया गया। गुरुपूजन का लाभ राजकुमार सिपानी परिवार ने लिया। तेजराज गुलेच्छा ने सभी लाभार्थी परिवारों, समितियों, चेतन सोमपुरा आदि का सम्मान किया गया। आचार्य रत्नाकरसूरी ने कहा कि परमात्मा आज यहां गादिनशीन हुए है। परमात्मा का इतना पुण्यबल और यहां रहने वाले निवासियों का उत्साह एक छोटी सी प्रतिष्ठा भी विशाल एवं विराट बनकर पूरे दक्षिण भारत में चर्चित रही। विपिन पोरवाल, अरविंद कोठारी ने अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महा महोत्सव का संचालन किया। सभा में आचार्य भगवंतों ने महामांगलिक एवं मंगल आशीवर्चन प्रदान किए।

ट्रेंडिंग वीडियो