scriptचातुर्मास तैयारियों को अंतिम रूप | religious Chaturmas related News | Patrika News

चातुर्मास तैयारियों को अंतिम रूप

locationबैंगलोरPublished: Jun 13, 2019 07:43:39 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

अम्बेश गुरु सेवा समिति की बैठक

dharma

चातुर्मास तैयारियों को अंतिम रूप

मैसूरु. सिद्धार्थनगर संघ के तत्वाधान में एवं अम्बेश गुरु सेवा समिति के सहयोग से साध्वी विजयलता का चातुर्मास होगा। चातुर्मास की तैयारी के लिए अम्बेश गुरु सेवा समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में भोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल सुराणा एवं कांतिलाल नंगावत को मनोनीत किया। आवास निवास एवं प्रचार प्रसार के लिए के लिए युवा संघठन के अध्यक्ष जनक नंगावत एवं उनकी टीम को मनोनीत किया। आहार एवं गोचरी पानी की व्यवस्था महिला मंडल की अध्यक्ष भारती मेहता एवं उनकी टीम को दिया गया। बैठक में सिटी संघ अध्यक्ष तेजराज नंगावत, सिद्धार्थनगर संघ अध्यक्ष सम्पत कोठारी, अम्बेश गुरु सेवा समिति अध्यक्ष मदनलाल पोरवाड़, मंत्री भैरुलाल कोठारी, सहमंत्री प्रकाश मारु उपस्थित थे। साध्वी का चातुर्मास प्रवेश 14 जुलाई को है।
विद्यालय का उद्घाटन
मैसूरु. कोयम्पुनगर के अनिकेतन मार्ग पर स्थित कर्नाटक पब्लिक स्कूल का उद्घाटन विधायक एस.ए.रामदास ने फीता काटकर किया। इस स्कूल की देखरेख व सम्पूर्ण व्यवस्था आंगनबाड़ी केन्द्र तथा महिला व बाल कल्याण विभाग की ओर से की जाएगी। मध्याह्न भोजन की व्यवस्था स्कूल परिसर में रहेगी। नर्सरी से कक्षाएं शुरू की गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो