scriptग्रीष्मकालीन अवकाश में रेलवे ने दी राहत | Railways gave relief during summer vacation | Patrika News
बैंगलोर

ग्रीष्मकालीन अवकाश में रेलवे ने दी राहत

राजस्थान के लिए चलाई दो विशेष रेलकुल पांच विशेष रेल चलाई हैं

बैंगलोरApr 13, 2024 / 06:45 pm

Yogesh Sharma

summer special train

summer special train

बेंगलूरु. रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश और देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है। खासकर जोधपुर और अजमेर के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाई हैं।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 06281/06282 मैसूरु-अजमेर-मैसूरु एक्सप्रेस स्पेशल 6 फेरे करेगी। ट्रेन संख्या 06281 मैसूरु से 13,20,27 अप्रेल, 4,11 और 18 मई को अजमेर के लिए तथा ट्रेन संख्या 06282 अजमेर से 16,23 व 30 अप्रेल को तथा 7,14 व 21 मई को मैसूरु के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 06281 मैसूरु-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 13, 20, 27 अपे्रल, 4, 11 और 18 मई को सुबह 10:00 बजे मैसूर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 06282 अजमेर-मैसूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 16, 23, 30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई, 2024 को 20:10 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16:40 बजे मैसूरु पहुंचेगी। दोनों ओर से ये ट्रेन मंड्या, केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर, तुमकुरु, अरसीकेरे, चिक्कजाजूर, दावणगेरे, हरिहर, हावेरी, एसएसएस हुब्बल्ली, धारवाड़, बेलगावी, मिरज, सांगली, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा होकर चलेगी। विशेष ट्रेनों में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें एसी टू-टियर कोच-2, एसी थ्री-टियर कोच-3, स्लीपर क्लास कोच-12, जनरल सेकेंड क्लास कोच-1 और 2 एसएलआर कोच शामिल होंगे।
ट्रेन संख्या 04809/04810 भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी एक्सप्रेस स्पेशल 2 फेरे करेगी। ट्रेन संख्या 04809 भगत-की-कोठी-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 और 27 अप्रेल को भगत-की-कोठी से 05:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:30 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04810 एसएमवीटी बेंगलूरु-भगत-की-कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 29 अप्रेल को एसएमवीटी बेंगलूरु से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:40 बजे भगत-की-कोठी पहुंचेगी। ये विशेष ट्रेनें दोनों ओर से तुमकुरु, अरसीकेरे, कडूर, दावणगेरे, रानीबेन्नूर, हावेरी, एसएसएस हुब्बल्ली, धारवाड़, लोंडा, बेलगावी, घाटप्रभा, मिरज, सतारा, पुणे, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद , मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, जवाई बांध, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशन होकर चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों में कुल 23 कोच होंगे, जिनमें फस्र्ट कम सेकेंड एसी कोच-1, एसी टू टियर कोच-3, एसी थ्री टियर कोच-16, पैंट्री कार-1 और एसएलआर कोच-2 शामिल होंगे।रेलवे ने ट्रेन संख्या 06507/06508 एसएमवीटी बेंगलूरु-खडग़पुर-एसएमवीटी बेंगलूरु एक्सप्रेस स्पेशल छह फेरे चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 06507 एसएमवीटी बेंगलूरु-खडग़पुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12, 19, 26 अप्रेल, 3, 10 और 17 मई को 15:50 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02:45 बजे खडग़पुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 06508 खडग़पुर-एसएमवीटी बेंगलूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15, 22, 29 अप्रेल, 6, 13 और 20 मई को 14:00 बजे खडग़पुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 19:50 बजे एसएमवीटी बेंगलूरु पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 07305/06 एसएसएस हुब्बल्ली-गोमती नगर-एसएसएस हुब्बल्ली एक्सप्रेस स्पेशल के छह फेरे चलाए हैं। ट्रेन संख्या 07305 एसएसएस हुब्बल्ली-गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 13, 20, 27 अप्रेल, 4, 11 और 18 मई को एसएसएस हुब्बल्ली से 08:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10:30 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07306 गोमती नगर-एसएसएस हुब्बल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 16, 23, 30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई को 10:45 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12:50 बजे एसएसएस हुब्बल्ली पहुंचेगी।रेलवे ट्रेन संख्या 02811/02812 भुवनेश्वर-यशवंतपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल के सात फेरे चलाएगी। ट्रेन संख्या 02811 भुवनेश्वर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 13, 20, 27 अप्रेल, 4, 11, 18 और 25 मई को 19:15 बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:55 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02812 यशवंतपुर-भुवनेश्वर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15, 22, 29 अप्रेल, 6, 13, और 20, और 27 मई को सुबह 05:00 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।

Hindi News/ Bangalore / ग्रीष्मकालीन अवकाश में रेलवे ने दी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो