scriptसरकार पर खतरा नहीं: परमेश्वर | No threat to government: Parmeshwar | Patrika News

सरकार पर खतरा नहीं: परमेश्वर

locationबैंगलोरPublished: Jan 15, 2019 08:38:52 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

विधायकों के मुंबई जाने से कोई फर्क नहीं

Dr. G. parmeshwar

सरकार पर खतरा नहीं: परमेश्वर

बेंगलूरु. सियासी उठापटक के बावजूद कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार स्थिर है। भाजपा के ऑपरेशन कमल से इस सरकार को कोई खतरा नहीं है। यहां सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री डॉ.जी.परमेश्वर ने कहा कि सभी विधायकों पर यकीन है कि वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि भाजपा नेता ऑपरेशन कमल चलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन, यह सफल नहीं होगा। कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट विधायकों के साथ संपर्क नहीं होने पर कहा कि इसकी कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने किसी विधायक से संपर्क करने की कोशिश भी नहीं की है। ऐसे में संपर्क होना या नहीं होना कोई मायने नहीं रखता। कुछ विधायकों के मुंबई जाने व कुछ के दिल्ली जाकर भाजपा नेताओं से संपर्क करने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है। वैसे भी विधायक देवस्थानों में दर्शन करने, नेताओं से मिलने या सैर सपाटे के लिए जा सकते हैं। यदि कुछ लोग मुंबई या दिल्ली गए भी हैं तो उनको बुलाकर बातचीत की जाएगी। परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में बजट पेश करने का निर्णय किया है। इस संदर्भ में विभाग वार चर्चा करने के लिए मंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी। चुनाव से पहले कांग्रेस व जद-एस ने अलग अलग चुनाव घोषणा पत्र जारी किए थे। इसी वजह से दोनों ही दलों के घोषणा पत्रों के प्रमुख कार्यक्रमों को लागू करने का पहले ही निर्णय कर लिया गया था। बैठक में पिछली बार सिद्धरामय्या द्वारा पेश किए गए बजट में घोषित कार्यक्रमों को अगले साल के बजट में लागू करने के बारे में चर्चा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो