scriptमैया अरज कुरू मैया थाणे विनती करूं… | Mayaaraj kuru maiya thane should make request ... | Patrika News

मैया अरज कुरू मैया थाणे विनती करूं…

locationबैंगलोरPublished: Oct 20, 2018 05:27:05 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

राजेन्द्र कुमावत भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी

jainism

मैया अरज कुरू मैया थाणे विनती करूं…

मंड्या. केआरपेट तहसील में राजस्थानी समाज की ओर से गुरुवार रात्रि को नवरात्र के अंतिम दिन ‘एक शाम माता चामुंडेश्वरी के नामÓ भजन जागरण हुआ। राजेन्द्र कुमावत भजन मंडली ने मैया अरज कुरू मैया थाणे विनती करूं….आदि भजनों की प्रस्तुति दी। समाज के अध्यक्ष खीमाराम पटेल, सचिव धर्मीचंद सैणचा, भीमाराम पटेल, लक्ष्मणराम, नारायणलाल, सोहनलाल, प्रताप सिंह, तुलचाराम, जीयाराम, मुलाराम आदि मौजूद थे।
बंगाली स्वर्ण शिल्पी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में 18वां दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रारंभ में मां दुर्गा की मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित कर ज्योत प्रज्वलित की व प्रसाद भोग चढ़ाकर पंडित ने विशेष विधि विधान से दशमी पूजा अर्चना संपन्न की। इस मौके पर बंगाली व्यापारीगण, समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
—-
घांची समाज की बैठक 23 को
बेंगलूरु. घांची समाज पूर्णेश्वर धाम ट्रस्ट की बैठक 23 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे 10जी क्रॉस कब्बन पेट स्थित घांची समाज भवन में होगी। इसमें जनसहयोग से बने समाज भवन के उद्घाटन की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी।

बेंगलूरु मैराथन कल
बेंगलूरु. श्रीराम बेंगलूरु मैराथन के पांचवें चरण का आयोजन रविवार को राजाराम मोहन राय रोड स्थित कंटीरवा स्टेडियम में होगा। अतिथि अश्विनी नाचप्पा, एनइबी स्पोट्र्स के प्रबंध निदेशक नागराज अडिगा, एन मुरली, रीथ अब्राहम प्रात: 4.15 बजे फुल मैराथन को झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रात: 6.45 बजे हॉफ मैराथन को झंडी दिखाएंगे। पद्मश्री मालती होला, ओलम्पिक तैराक निशा मिलेट सुबह 9.15 बजे विकलांग, व्हीलचेयर धावक व एचआइवी रोगियों की 5के टाइम रन व 5के होप रन को झंडी दिखाएंगे।

उपधान तप शुरू
मैसूरु. महावीर जिनालय में जैनाचार्य विजय रत्नसेन सूरीश्वर के सान्निध्य में महामंगलकारी उपधान तप शुरू हुआ। प्रात: काल मंगल वेला में आराधकों ने उपधान तप में मंगल प्रवेश किया। अशोक दांतेवाडिया ने स्वागत किया। जैनाचार्य ने कहा कि श्रावक जीवन में सर्वश्रेष्ठ आराधना ‘उपधान तप’ है। यह तप विशेषत: देव और गुरु भगवंतों की निश्रा में रहते हुए ही किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो