script

‘जलधारा’ की रूपरेखा बनाने के निर्देश

locationबैंगलोरPublished: Nov 15, 2018 07:30:49 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

DK Shivkumar

‘जलधारा’ की रूपरेखा बनाने के निर्देश

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शहरी विकास तथा ग्रामीण विकास विभागों को बेंगलूरु शहर छोड़ राज्य के विभिन्न नगरों तथा देहातों को पेयजल आपूर्ति की जलधारा योजना की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को आवासीय कार्यालय कृष्णा में इन विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में इस योजना की लागत तथा आवश्यक संसाधन जुटाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा, जलसंसाधन मंत्री डी.के. शिवकुमार, मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर, ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज विभाग के प्रमुख सचिव एल.के. अतीक, शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अंजुमन परवेज, जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव राकेश सिंह वित्त विभाग की प्रमुख सचिव एकरूप कौर तथा मुख्यमंत्री के वित्तीय सलाहकार डॉ. सुबह्मण्यम उपस्थित थे।

मार्ग परिवर्तन
ट्रेन 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 19 नवम्बर से नेलमंगला-श्रवणबेलगोला-हासन-अरसीकेरे मार्ग से चिकबाणावर होकर चलेगी। तुमकूरु के यात्रियों को चिकबाणावर या अरसीकेरे तक पैसेंजर ट्रेन से जाना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो