scriptकृषि व खनन क्षेत्र में मददगार ड्रोन तकनीक | drone technology is Helpful in the field of agriculture and mining | Patrika News

कृषि व खनन क्षेत्र में मददगार ड्रोन तकनीक

locationबैंगलोरPublished: Dec 14, 2018 11:25:27 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

उत्पादन व फसल के रखरखाव में मिलेगी राहत

drone

कृषि व खनन क्षेत्र में मददगार ड्रोन तकनीक

ड्रोन तकनीक में युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर
बेंगलूरु. इंजीनियर विद्यार्थियों द्वारा तैयार ड्रोन तकनीक किसानों के लिए मददगार साबित हो रही है। वहीं, खदानों में किसी भी घटना की आशंकाओं के बीच यह तकनीक सुरक्षा प्रदान करती है। ड्रोन एक्स्पर्ट गोकुल कुमारवेलू ने बताया कि बड़े-बड़े कृषि फार्म में उत्पादन व फसल के रखरखाव किसानों के लिए बड़ा मुश्किल होता है। किसानों के लिए अब ड्रोन तकनीक से कृषि उत्पादन व फसल पर निगरानी रखना आसान हुआ है। इसी तरह खदान में भी ड्रोन तकनीक से सुरक्षित खनन कार्य करने में काफी मदद मिल रही है। हाल ही कर्नाटक के रायचूर व कोडुगू जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक राहत कार्य के लिए काफी मददगार रही। इससे बाढ़ प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचना संभव हो सका। कई बड़े प्रोजेक्ट्स की ड्रोन तकनीक से बेहतर निगरानी हो सकती है। ड्रोन तकनीक में युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो