scriptमाइनस 195 डिग्री पर फ्रीज कर ठीक किया बोन ट्यूमर कैंसर | cures bone cancerusing novel freezing technique, Pedicle Cryotherapy | Patrika News
बैंगलोर

माइनस 195 डिग्री पर फ्रीज कर ठीक किया बोन ट्यूमर कैंसर

पश्चिम बंगाल की 28 वर्षीय महिला को बेंगलूरु में मिली नई जिंदगी।

बैंगलोरOct 17, 2019 / 07:08 pm

Nikhil Kumar

माइनस 195 डिग्री पर फ्रीज कर ठीक किया बोन ट्यूमर कैंसर

माइनस 195 डिग्री पर फ्रीज कर ठीक किया बोन ट्यूमर कैंसर

पेडिकल क्रायोथैरेपी नई उम्मीद

बेंगलूरु.

जटिल इविंग सारकोमा (Ewing sarcoma – कैंसर युक्त बोन ट्यूमर) से जूझ रही पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एक 28 वर्षीय महिला का चिकित्सकों ने नई तकनीक से उपचार कर ठीक करने का कारनामा किया है। चिकित्सकों ने इसके लिए नई तकनीक पेडिकल क्रायोथेरेपी (Pedicle Cryotherapy) का इस्तेमाल किया।
इस तरह की सर्जरी में एक तरफ की हड्डी को काट कर बोन ट्यूमर (Bone Tumor) को बाहर निकाल दिया जाता है। इसके बाद घाव को करीब 20 मिनट तक लिक्विड नाइट्रोजन डालकर माइनस 195 डिग्री पर फ्रीज किया जाता है। इससे कैंसरयुक्त कोशिकाएं मर जाती हैं। फिर काटी गई हड्डी को जोड़कर घाव को बंद कर दिया जाता है। यह सबकुछ तेजी से करना पड़ता है। संक्रमण की संभावना बेहद कम होती है।
नारायण हेल्थ सिटी के कैंसर (Cancer) रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन बी. ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले मरीज सयंतिका मंडोल बाएं पांव में सूजन और दर्द की शिकायत लेकर आई थीं। जांच में इविंग सारकोमा की पुष्टि हुई। उम्र कम होने के कारण पेडिकल क्रायोथेरेपी के इस्तमाल का निर्णय लिया। सर्जरी के बाद करीब पांच माह महीने तक कीमोथेरेपी (Chemotherapy) की प्रक्रिया चली।

Home / Bangalore / माइनस 195 डिग्री पर फ्रीज कर ठीक किया बोन ट्यूमर कैंसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो