scriptआज से मैसूरु से चलेगी चेन्नई वन्दे भारत एक्सप्रेस | Chennai Vande Bharat Express will run from Mysuru from today | Patrika News
बैंगलोर

आज से मैसूरु से चलेगी चेन्नई वन्दे भारत एक्सप्रेस

12 मार्च को प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी4 अप्रेल तक एसएमवीटी तक होना था परिचालन

बैंगलोरApr 04, 2024 / 07:24 pm

Yogesh Sharma

Vande Bharat Train : सांसद सुभाष बहेडिय़ा को झटका, भीलवाड़ा तक वंदेभारत का विस्तार नहीं

Vande Bharat Train : सांसद सुभाष बहेडिय़ा को झटका, भीलवाड़ा तक वंदेभारत का विस्तार नहीं

बेंगलूरु. मैसूरु स्टेशन यार्ड में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की सुविधा शुरू हो जाने के बाद एसएमवीटी बेंगलूरु-एमजीआर चेन्नई के बीच चल रही ट्रेन संख्या 20663/20664 वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार से मैसूरु-डॉ.एमजीआर चेन्नई-मैसूरु के बीच चलेगी। मैसूरु में ट्रेन के रखरखाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण 12 मार्च को उद्घाटन के बाद से ही ट्रेन को रेल प्रशासन ने 4 अप्रेल तक एसएमवीटी बेंगलूूरु और डॉ. एमजीआर चेन्नई के बीच चलाने का निर्णय किया था।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मंजूनाथ कनमाड़ी ने पत्रिका को बताया कि शुक्रवार से ट्रेन संख्या 20663 मैसूरु से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को छोडकऱ सभी दिनों में दोपहर 12:25 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोडकऱ सभी दिन चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन ट्रेन 06:28/06:30 मंड्या, 07:45/07:50 एसएमवीटी बेंगलूरु, 08:04/08:06 कृष्णराजपुरम, 10:33/10:35 काटपाड़ी होते हुए दोपहर 12:25 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 20664 एमजीआर चेन्नई मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:20 बजे मैसूरु पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन 18:23/18:25 काटपाड़ी, 20:48/20:50 कृष्णराजपुरम, 21:25/21:30 एसएमवीटी बेंगलूरु, 22:38/22:40 बजे मंड्या होते हुए रात 11:20 बजे मैसूरु पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अवकाश में बदलाव किया गया है। 30 जुलाई से वन्दे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोडकऱ सप्ताह भर चलेगी।
इन ट्रेनों को किया रेगुलेट
दक्षिणी रेलवे ने तिरुवनंतपुरम मंडल में रेलवे संपत्तियों के आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए अप्रेल महीने में ट्रैफिक ब्लॉक लेने का निर्णय किया है। गुरुवार को मैसूर से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16315 मैसूरु-कोचुवेली एक्सप्रेस 185 मिनट, केएसआर बेंगलूरु से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 16526 केएसआर बेंगलूरु-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 60 मिनट, एसएमवीटी बेंगलूरु से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 12684 एसएमवीटी बेंगलूरु-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की यात्रा 135 मिनट के लिए रास्ते में रेगुलेट की जाएगी।

Hindi News/ Bangalore / आज से मैसूरु से चलेगी चेन्नई वन्दे भारत एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो