scriptसंपत्ति के लिए भाई की हत्या, बड़ा भाई गिरफ्तार | Brother murder, big brother arrested for property | Patrika News

संपत्ति के लिए भाई की हत्या, बड़ा भाई गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Nov 20, 2018 07:43:12 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

मेल्विन के पिता अल्बर्ट डिसूजा ने कारकल थाने मेंं छोटे पुत्र एल्विन डिसूजा (25) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

murder

संपत्ति के लिए भाई की हत्या, बड़ा भाई गिरफ्तार

बेंगलूरु. उडुपी जिले की कारकल पुलिस ने आठ माह पहले हुई हत्या के मामले में मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कारकल तहसील के मंगलपादे गांव निवासी मेल्विन संतोष डिसूजा (32) बताया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 30 मार्च 2018 को मेल्विन के पिता अल्बर्ट डिसूजा ने कारकल थाने मेंं छोटे पुत्र एल्विन डिसूजा (25) के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आठ माह से जांच के बावजूद पुलिस एल्विन का पता नहीं चला था। पुलिस ने मेल्विन को उसके पिता पर दबाव डालकर सारी संपत्ति उसके नाम करने के लिए कहते देखा तो उसे हिरासत में लेकर एल्विन की गुमशुगदी के बारे में पूछताछ की।
आरोपी ने बताया कि संपत्ति को लेकर उसके और एल्विन के बीच हमेशा झगड़ा होता था। संपत्ति प्राप्त करने के लिए उसी ने ही एल्विन की हत्या कर शव को तालाब के निकट जला दिया था।
उसने एक सबूत भी नहीं छोड़ा था। हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले विशेष दल को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो