scriptसाध्वियों से लिया आशीर्वाद, सुने प्रवचन | Blessings from sages, hear discourse | Patrika News

साध्वियों से लिया आशीर्वाद, सुने प्रवचन

locationबैंगलोरPublished: Nov 15, 2018 08:04:41 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

अयणावरम में साध्वी कुमुदलता के दर्शन किए।

jainism

साध्वियों से लिया आशीर्वाद, सुने प्रवचन

बेंगलूरु. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ चिकपेट शाखा की महिला इकाई ने तमिलनाडु के अरकोणम शहर तथा अयणावरम दादावाड़ी (चेन्नई) में साध्वीवृंद से आशीर्वाद लिया।

महिला इकाई की अध्यक्ष रंजना गोलेछा के नेतृत्व में 17 सदस्यीय महिलाओं ने अरकोणम में साध्वी प्रतिभा व संघ के दर्शन कर प्रवचन का लाभ लिया। इसके बाद अयणावरम में साध्वी कुमुदलता के दर्शन किए।

मंदिर में लगातार फिल्मों की शूटिंग से स्थानीय लोग नाराज
मण्ड्या. जिले के मेलुकोटे के चलुवरायस्वामी मंदिर परिसर में लगातार चल रही विभिन्न फिल्मों की शूटिंग के कारण स्थानीय लोग नाराज हैं।
मंदिर में हमेशा कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल तथा मलयाली फिल्मों की शूटिंग चलने के कारण मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है।
पहाड़ी पर स्थित चलुवराय स्वामी का मंदिर तथा तलहटी में स्थित विशाल जलकुंड के पास हमेशा नृत्यों का फिल्मांकन होता रहता है। मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीनिवास के मुताबिक फिल्म यूनिट के सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं जिसके कारण मंदिर के परिसर में कचरा फैल रहा है।
फिल्मांकन के दौरान यहां कई किस्म के सेट लगाएं जाते हैं लेकिन शूटिंग पूरी होने के पश्चात कचरे को कोई नहीं हटाता। इस कारण यहां कचरे के अंबार लग रहें है। साथ में मंदिर में लगातार शूटिंग के कारण यहां पर आनेवाले श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो