script

होटलों में खाना खाते हैं तो सावधान ! गोह का मांस परोस रहे हैं कई होटल संचालक

locationबैंगलोरPublished: Oct 18, 2019 12:55:26 am

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

जानकारों का कहना है कि कई रेस्‍टोरेंट में चोरी छिपे ऐसा भोजन परोसा जा रहा है जो….

होटलों में खाना खाते हैं तो सावधान ! गोह का मांस परोस रहे हैं कई होटल संचालक

गोह की फाइल फोटो

बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) में गुरुवार को वन विभाग के हत्‍थे चढ़े एक आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

यह खुलासा उन लोगों के लिए ज्‍यादा सतर्क होने की ओर से संकेत करता है जो मांसाहारी हैं।
पकड़े गए युवक ने बताया है कि उसने अभी तक कई रेस्‍टोरेंट और होटल में अनेकों गोह (Monitor Lizard) की आपूर्ति की है।

जानकारों का कहना है कि कई रेस्‍टोरेंट में चोरी छिपे गोह आदि सरीसृप वर्ग के जीवों का मांस परोसा जा रहा है।
वैसे तो सरीसृप जीवों के मांस भक्षण का चलन चाइना (China), जापान (Japan) आदि देशों में होता है, लेकिन भारत में ऐसा चलन आम नहीं है।

दरअसल, कर्नाटक के वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को रेस्टोरेंट को चार गोह की आपूर्ति करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान आनेकल तहसील के हुलिमंगला गांव के चंद्रशेखर बजंत्री (24) के रूप में हुई है। सहायक वनपाल जीए गंगाधर के मुताबिक मूखबिर की सूचना पर विभाग के अधिकारियों ने चंद्रशेखर के मकान पर छापा मार कर गोह बरामद कर लिए हैं।
तफ्तीश के दौरान चंद्रशेखर ने स्वीकार किया कि उसने शहर के विभिन्न रेस्टोरेंटस को गोह तथा हिरण के दो सींग बेचे हैं।

हालांकि चंद्रशेखर ने उस रेस्टोरेंट का नाम उजागर नहीं किया है, जहां पर वह गोह को बेचता रहा है।
उसके पास से बरामद किए गए गोह बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में चिकित्सा के पश्चात यहां स्थित राहत केंद्र में रखे जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो