script

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

locationबैंगलोरPublished: Dec 28, 2018 07:15:52 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के साथ लिए गए फोटो दिखाकर ठगी

arrested

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बेंगलूरु. शहर अपराध जांच शाखा पुलिस ने गुरुवार को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर कई लोगों से लाखों रुपए ऐंठने वाले पशुपालन विभाग में सेवारत प्रथम श्रेणी के लिपिक आर. जगन्नाथ (36) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जगन्नाथ बेरोजगार युवाओं को सार्वजनिक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के साथ लिए गए, अपने फोटो दिखाकर इन मंत्रियों के साथ उसकी निकटता होनेे का दावा करते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देता था। साथ में वह खुद को राज्य सरकारी कर्मचारी संघ का उपाध्यक्ष भी बताता था। कई युवाओं और उनके परिजनों ने सरकारी नौकरी पाने की आस में जगन्नाथ को लाखों रुपए दिए थे। रुपए देेने के बावजूद रोजगार नहीं मिलने पर कई युवाओं ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगन्नाथ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच में उजागर हुआ है कि जगन्नाथ को इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में सजा हुई थी, जिसमें उसे जमानत मिली है।


दुकान में चोरी

मंड्या. जिले के हुसकुर गांव में बीती रात चोरों ने शराब दुकान में चोरी की। हुसकुर गांव स्थित शराब की दुकान के पीछे का शटर तोड़कर चोर गल्ले में रखे 30 हजार रुपए और शराब के 25 कार्टन चुराकर भाग गए। चोर सीसीटीवी कैमरे के उपकरण
भी अपने साथ ले गए। सुबह में चोरी का पता चला।

ट्रेंडिंग वीडियो