script

मानवता को समर्पित हैं तेयुप के कार्य

locationबैंगलोरPublished: May 21, 2019 12:34:04 am

Submitted by:

Rajendra Vyas

आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल का शुभारंभ

dharmik news

मानवता को समर्पित हैं तेयुप के कार्य

बेंगलूरु. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में विजयनगर स्थित हंपी नगर में आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल का शुभारंभ हुआ। लोकार्पण समारोह जैन संस्कार विधि से हुआ। साध्वी मंजू रेखा, साध्वी मधुस्मिता, साध्वी कीर्ति लता आदि ठाना 8 के सान्निध्य में गणेश मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई।
महासभा महामंत्री विनोद बैद ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वागत अभिनन्दन किया। साध्वी ने मानवता को समर्पित अभातेयुप के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उद्बोधन प्रदान किया।
dharmik news
इस अवसर पर फाउंडर चीफ ट्रस्टी मंगली देवी दुधेडिय़ा एंड संस परिवार, उद्घाटनकर्ता सायर हीरालाल मालू परिवार, मुख्य अतिथि तेरापंथ महासभा के मंत्री विनोद बैद, विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य महाश्रमण चतुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष मूलचंद नाहर, अखिल भारतीय महिला मंडल अध्यक्षा कुमुद कच्छारा उपस्थित थे। अचार्य तुलसी जैन हॉस्टल के राष्ट्रीय प्रभारी राजेश चावत ने हॉस्टल की विकास यात्रा पर
प्रकाश डाला। तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल गिडिय़ा, व्यवस्था समिति महामंत्री दीपचंद नाहर ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साध्वी वृंद के मंगलपाठ उपरांत सभी ने अनुशासन रैली के रूप में जैन हॉस्टल की ओर प्रस्थान किया।
हॉस्टल परिसर में उद्घाटनकर्ता परिवार सहित अनेक सभा संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा शिलापट्ट का अनावरण सामूहिक रूप से किया गया। कासिया ऑडिटोरियम में आयोजित भक्ति संध्या में भजन गायकों ने धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जिसका सदस्यों ने आनंद लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो