scriptबीसीएम ग्रुप की दो चीनी मिलों में पेराई का कार्य हुआ प्रारंभ, किसानों को गेहूं बोने में होगी सहूलियत | work of crushing started in two sugar mills of BCM Group | Patrika News

बीसीएम ग्रुप की दो चीनी मिलों में पेराई का कार्य हुआ प्रारंभ, किसानों को गेहूं बोने में होगी सहूलियत

locationबलरामपुरPublished: Nov 20, 2018 07:24:44 am

जनपद बलरामपुर के अधिकांश क्षेत्रों में बहुतायत मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है।

balrampur

बीसीएम ग्रुप की दो चीनी मिलों में पेराई का कार्य हुआ प्रारंभ, किसानों को गेहूं बोने में होगी सहूलियत

बलरामपुर. जनपद बलरामपुर के अधिकांश क्षेत्रों में बहुतायत मात्रा में गन्ने की खेती की जाती है। इस जिले के किसान गन्ने की खेती पर विशेष रूप से निर्भर होते हैं। आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने वाली खेती होने के कारण गन्ने से अधिक से अधिक किसान जुड़े हैं। ज्यादातर कृषक बेड़िया छिड़ी गन्ने की फसल को काटकर उस में गेहूं की बुवाई करते हैं ऐसे में चीनी मिलों का समय से चलना किसानों के लिए काफी महत्व रखता है। इस वर्ष बलरामपुर चीनी मिल समूह की जिले की दोनों चीनी मिलें समय से पहले चल गई है। 15 नवंबर को बीसीएम समूह की तुलसीपुर शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था और बीसीएम समूह की बलरामपुरी में विधिवत पूजन अर्चन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।


जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल समूह की बलरामपुर इकाई में मिल के अधिशासी अध्यक्ष व ग्रुप कमर्शियल एडवाइजर नरेश कुमार खेतान ने मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ करने से पूर्व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया हवन पूजन के उपरांत बैल तथा बैलगाड़ी का पूजन किया गया। जिसके बाद मिल के डूंगे में गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ तेरा ही शुभारंभ अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सदर कुमार हर्ष जिला गन्ना अधिकारी आर एस कुशवाहा राजीव अग्रवाल महाप्रबंधक लीगल एंड पर्सनल, राजीव गुप्ता महाप्रबंधक गन्ना, वीएन ठाकुर उप महाप्रबंधक वित्त, एसपी सिंह श्रमिक कल्याण अधिकारी, राजीव त्यागी महाप्रबंधक यांत्रिक, डॉ अरविंद कृष्ण सक्सेना कारखाना निदेशक, महेंद्र अग्रवाल महाप्रबंधक, ओ पीएस यादव प्रबंधक केमिकल डिविजन, आरसी बघेल मुख्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश कुमार दुबे मुख्य गन्ना प्रबंधक, गन्ना विकास परिषद चेयरमैन विजय प्रकाश ओझा, गन्ना चेयरमैन राहुल मणि तिवारी, गन्ना संयोजक द्वारका प्रसाद पांडे, पूर्व संचालक तेज बहादुर सिंह, जयंत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह व सुशील कुमार शुक्ला सहित तमाम अधिकारीी कर्मचारी तथा किसान मौजूद थे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो