scriptनशीली दवाओं की गिरफ्त में पुलिस वाले, स्मैक पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल | Smacked policeman's video viral in balrampur | Patrika News

नशीली दवाओं की गिरफ्त में पुलिस वाले, स्मैक पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

locationबलरामपुरPublished: Sep 19, 2018 10:59:00 am

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो जाएगा।

balrampur

नशीली दवाओं की गिरफ्त में पुलिस वाले, स्मैक पीते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो जाएगा। यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारी स्मैक (नशीला पाउडर) का सेवन करते हुए कोतवाली देहात पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इसके साथ तीन अन्य को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने पहले मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन मामले का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में मीडिया के दखल पर आलाधिकारियों आनन-फानन में पकड़े गए तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया है। जबकि वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारी पुलिस ने बिना कर्रवाई ही छोड़ दिया है।

नशीले पदार्थो पर अंकुश लगाने वाली पुलिस जब खुद नशीले पदार्थों की गिरफ्त में आ जाय तो समाज का भगवान ही मालिक। बलरामपुर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बलरामपुर का एक पुलिस कर्मी खुद स्मैक पीता हुआ नजर आया है। एसपी आफिस में रिकार्ड बाबू के पद पर तैनात अरविन्द सिंह न सिर्फ स्मैक के धन्धे में लिप्त है बल्कि खुद भी स्मैक पीता है। कोतवाली देहात की पुलिस ने विशुनापुर गांव के पास एक सूनसान इलाके में स्थित खण्डहर से अरविन्द सिंह को स्मैक पीते रंगे हाथ पकड़ा। उस समय कई और लोग वहां स्मैक पी रहे थे जो पुलिस को देखते ही भाग गये। स्मैक पी रहा पुलिस कर्मी अरविन्द सिंह पकड़ने गयी कोतवाली देहात की पुलिस टीम से ही उलझ गया। एसपी साहब से शिकायत करने की बात पर स्मैक के नशे में धुत अरविन्द सिंह ने कहा कि एसपी साहब क्या कर लेंगे… सस्पेन्ड ही तो कर देंगे।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग अपने कर्मचारी अरविन्द सिंह को बचाने में जुट गया है। पुलिस ने आनन-फानन में तीन स्मैकियों को विशुनापुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 350 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा किया है.जिसकी बाजारी कीमत करीब ₹35000 आंकी जा रही है। चूँकि बात खांकी थी तो अपने महकमे के कर्मचारी को बचाते हुए देहात पुलिस ने बाकी तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया है। जबकि वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिस कार्यालय में तैनात कर्मचारी को बिना किसी कार्यवाई के छोड़ दिया गया है। मामले पर जब पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पहले मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा वायरल वीडियो उनको दिखाया गया तो उन्होंने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने तथा 350 ग्राम स्मैक बरामद होने की बात कही। साथ ही अपने विभागीय कर्मचारी के इस मामले में शामिल होने की जानकारी होने से सीधे तौर पर उन्होंने इंकार कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो