scriptयहां धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, देखें फोटो | Patrika News
बलरामपुर

यहां धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, देखें फोटो

3 Photos
6 years ago
1/3

आचार्य अशोक त्रिपाठी ने बताया कि इस साल वृश्चिक लग्न जो कि सुबह 10:17 बजे से 12:34 तक है। यह विशेष लाभकारी व सफलतादायी है, क्योंकि मंगल पराक्रम भाव में उच्च का बैठा है।

2/3

सबसे पहले पूजा के लिए जरूरी सामग्री जैसे अक्षत, फूल, चंदन, धूप, अगरबत्ती, दही, रोली, सुपारी, रक्षा सूत्र, मिठाई, फल आदि की व्यवस्था कर लें। - इसके बाद फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, दुकान आदि के स्वामी को स्नान करके सपत्नीक पूजा के आसन पर बैठना चाहिए।

3/3

- कलश को स्थापित करें और फिर विधि—विधान से क्रमानुसार पूजा करें। - पूजा सम्पन्न होने के बाद अपने ऑफिस, दुकान या फैक्टरी के साथियों व परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही पूजा स्थान को छोड़ें।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.