scriptवरिष्ठ समाजसेवी आजाद सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, आजाद सिंह की मूर्ति स्थापित करने के लिए की घोषणा | balrampur hindi news | Patrika News

वरिष्ठ समाजसेवी आजाद सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, आजाद सिंह की मूर्ति स्थापित करने के लिए की घोषणा

locationबलरामपुरPublished: Feb 20, 2019 07:32:02 am

श्रद्धांजलि सभा में सभी जाति वर्ग एवं राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए ।

balrampur

वरिष्ठ समाजसेवी आजाद सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, आजाद सिंह की मूर्ति स्थापित करने के लिए की घोषणा

बलरामपुर. जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सभी के लिए अजीज युवाओं के प्रेरणा स्रोत चिंतक आजाद सिंह उर्फ छोटे भैया के आकस्मिक स्वर्गवास के बाद पथिक सभागार में आयोजित एक शोक सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में सभी जाति वर्ग एवं राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए ।

समाजसेवी आजाद सिंह का जन्म 11 फरवरी 1948 को हुआ था । 70 वर्ष की आयु में 14 फरवरी को उनका दिल का दौरा पड़ने के कारण आकस्मिक निधन हो गया । उनकी मृत्यु के बाद पूरे जिले के लोग स्तब्ध रह गए । आजाद सिंह उम्र में भले ही अधिक रहे हो लेकिन उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई सराहनीय कदम उठाए । देश भक्तों एवं सैनिकों के सम्मान के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास जारी रखा । जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर शहीद विनय कायस्था की मूर्तियां स्थापना उन्हीं के प्रयासों का एक परिणाम है । लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने वीर विनय कायस्था की मूर्ति की स्थापना कराई थी । पैगाम सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति की स्थापना करके उन्होंने कई सारे सांस्कृतिक गतिविधियों को चलाकर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास जारी रखा । उन्होंने हाल ही में बलरामपुर विकास मंच से जुड़कर बलरामपुर को पुनः लोकसभा क्षेत्र घोषित करने की कवायद शुरू की थी । शोक सभा में पहुंचे सांसद दद्दन मिश्र, समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर शिव प्रताप यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश सिंह, खालिद बिन अफजल, पूर्व विधायक अशफाक अहमद खां, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली, पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल मन्नान, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह पिंकू, फरियाद फाउंडेशन के डॉक्टर अख्तर, बलरामपुर विकास मंच के अध्यक्ष इरफान खान सहित तमाम लोगों ने अपने संबोधन में आजाद सिंह की आकस्मिक निधन को बलरामपुर के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । सभी ने आजाद सिंह को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सामाजिक क्षेत्र के लिये अपूरणीय क्षति बताया ।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान साहित्यकार एपी पांडे, मेहंदी अब्बास रिजवी, कांग्रेसी युवा नेता भुवन प्रताप सिंह, भाजपा नेता बृजेंद्र तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, शिक्षक अरुण कुमार मिश्र, अशोक कुमार तिवारी आर्य, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल, समाजसेवी व्यापार मंडल नेता संजय शर्मा व कांग्रेस नेता पंकज गुप्ता सहित तमाम गणमान्य विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने किया तथा आयोजन अविनाश त्रिपाठी एवं वैश्णवी सिकरवार के प्रयास से कराया गया । नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने स्वर्गीय आजाद सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए संकल्प दोहराया । उन्होंने कहा कि आजाद सिंह बलरामपुर के सामाजिक समरसता देश प्रेम एवं संस्कृति के लिए हमेशा याद किए जाएंगे । हमारी इच्छा है कि उनकी एक प्रतिमा बलरामपुर में स्थापित की जाए। उनके इस प्रस्ताव का शोक सभा में मौजूद सभी लोगों ने स्वागत किया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो