scriptग्रामीणों ने विद्युत दफ्तर का किया घेराव, कहा- काट दो बिजली, लालटेन से चला लेंगे काम | Villagers hoop elctricity office and slogan against officers | Patrika News

ग्रामीणों ने विद्युत दफ्तर का किया घेराव, कहा- काट दो बिजली, लालटेन से चला लेंगे काम

locationबलरामपुरPublished: Sep 24, 2018 08:53:42 pm

बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने का फूटा आक्रोश, अधिकारियों को जमकर सुनाईं खरी-खोटी

Protest

Villagers protest

रामानुजगंज. आरागाही क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में 24 घंटे में 2 घंटे बिजली, वह भी 10-10 मिनट के अंतराल में आने से त्रस्त सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को रामानुजगंज विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने बिजली कनेक्शन पूर्णत: काटने की मांग करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

गौरतलब है कि ग्राम आरागाही, तामेश्वरनगर, भंवरमाल, नगरा, कंचननगर, पिपरौल, केरवासीला, नावापारा, पुरुषोत्तमपुर, जामवंतपुर, कमलपुर सहित अन्य ग्रामों में विगत तीन माह से 24 घंटे में महज 2 घंटे ही बिजली मिल रही है। वह भी लगातार नहीं मिल रही है। इससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।

4 माह के दूधमुंहे को जमीन पर लिटाकर हैंडपंप गई थी मां, वापस लौटी तो दर्दनाक था नजारा, फिर छूट गया साथ

उन्होंने सोमवार को रामानुजगंज विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। वे क्षेत्र से पूर्णत: बिजली कनेक्शन काटने की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी बिजली नहीं चाहिए, हम लालटेन से काम चला लेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजसेवी राजा तिवारी व राकेश सिंह ने किया।
इस दौरान राजा तिवारी ने कार्यपालन यंत्री से भी फोन पर चर्चा कर लचर व्यवस्था के मद्देनजर बिजली कनेक्शन पूर्णत: काट देने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में कार्तिक माझी, देवव्रत राय, रामवार कुशवाहा, सुकुमार तरफदार, संजय सिंह, अनूप केशरी, विनय मंडल, कमल मंडल, प्रांतुस विश्वास, रमेश साहा, सुकंत चौधरी, अनूप बैरागी, राजकिशोर, अनिस अंसारी, जगरनाथ गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

रेलमंत्री ने किया इस नए रेललाइन का भूमिपूजन, महापौर ने इस बात पर जीएम-डीआरएम को लिखा- ये ठीक नहीं है


सब-स्टेशन शुरु हो जाने से समस्या नहीं रहेगी
इस संबंध में जेई शांति प्रकाश तिर्की ने कहा कि लोड अधिक होने से ऐसी समस्या आ रही है। 27 सितंबर से जामवंतपुर सब स्टेशन शुरु हो जाने के बाद यह समस्या नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो