scriptPM मोदी और चुनाव आयोग के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक को मिली ये सजा | Teacher suspended by CEO to controvercial comment on PM Modi and EC | Patrika News

PM मोदी और चुनाव आयोग के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले शिक्षक को मिली ये सजा

locationबलरामपुरPublished: Jul 12, 2019 05:24:28 pm

Controvercial comment : विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार सोशल मीडिया फेसबुक पर किया जा रहा था अमर्यादित शब्दों का प्रयोग, जिपं सीईओ ने की कार्रवाई

Controvercial comment

Teacher suspended

शंकरगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व चुनाव आयोग के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी (Controvercial comment) करने वाले पंचायत शिक्षक को बलरामपुर जिला पंचायत सीइओ ने निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बादा शंकरगढ़ में पदस्थ शिक्षक अश्विनी खरे द्वारा प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चुनाव आयोग (Election commission) पर सोशल मीडिया पर लगातार अमर्यादित टिप्पणी (Controvercial comment) की जा रही थी। उसने मीडिया के लिए भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें
सांप ने डसा तो मां-बाप ने कर दी इतनी बड़ी गलती कि 15 वर्षीय बेटे से धोना पड़ गया हाथ, अब पछता रहे कि…

इससे नाराज भाजपाइयों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इस मामले की जांच कराने के बाद जिला पंचायत सीइओ ने शिक्षक अश्विनी खरे को निलंबित कर दिया है।


कदाचरण की श्रेणी में है कृत्य
जिला पंचायत सीईओ की ओर से जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि पंचायत शिक्षक का उक्त कार्य (Controvercial comment) छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03 के विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें
सास को बहू व उसके 3 रिश्तेदारों ने सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा, मानवता को शर्मसार करने वाला Video वायरल

अनुशासनहीनता व कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में शिक्षक पंचायत को शंकरगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच किया गया है।

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें… Crime in Balrampur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो