scriptछत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर एसडीएम-तहसीलदार ने रात में पकड़े 5 ट्रक, सभी में लोड था अवैध सामान | SDM-Tehsildar caught 5 truck on Chhattisgarh-Utter pradesh border | Patrika News

छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर एसडीएम-तहसीलदार ने रात में पकड़े 5 ट्रक, सभी में लोड था अवैध सामान

locationबलरामपुरPublished: Feb 22, 2019 09:38:51 pm

कलक्टर के निर्देश पर प्रशासिनक अधिकारियों ने की छापामार कार्रवाई, 2 दिन पहले पकड़े गए 3 ट्रक को पुलिस अभिरक्षा से लेकर चालक हो गए थे फरार

Seized trucks

Seized trucks

वाड्रफनगर. लंबे समय से बलरामपुर जिले के बरियों से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक गिट्टी उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। इसकी शिकायत बलरामपुर कलक्टर को बार-बार मिल रही थी, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलक्टर ने गुरुवार की रात कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस पर वाड्रफनगर एसडीएम और तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 ट्रकों को पकड़ा, जिसमें क्षमता से अधिक गिट्टी लोड था। पकड़े गए वाहनों को बसंतपुर थाने में खड़ा कराया गया और खनिज एवं परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई हेतु कलक्टर को प्रकरण बनाकर भेजा गया है।
एसडीएम अजय किशोर लकड़ा ने बताया कि अवैध परिवहन की शिकायत मिलने पर ट्रक क्रमांक यूपी 64 टी 6943, यूपी 64 एच 8495, यूपी 64 एटी 2883, यूपी 64 एटी 4746 व यूपी 67 एटी 2245 को पकड़ा गया है। कार्रवाई में तहसीलदार मायानंद चंद्रा सहित अन्य प्रशासनिक कर्मचारी शामिल रहे।

कुछ दिन पहले पकड़े गए तीन ट्रक यूपी भाग गए थे
19 फरवरी की रात छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित धनवार बेरियर पर एसडीएम व तहसीलदार द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान अधिकारियों ने तीन ट्रक यूपी 67 टी 6573, यूपी ६३ टी ६१८८ व यूपी ६१ एटी २५९३ को गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा था।
अधिकारियों ने तीनों ट्रक को बेरियर सिपाही कमल भारद्वाज को सुपुर्दनामे में सौंपा था, लेकिन तीनों ट्रक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यूपी भाग गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो