scriptभारी वाहनों के पास खड़ा करते थे अपनी लक्जरी गाड़ी, फिर हर रात करते थे ये घिनौना काम | Diesel thieves arrested by police | Patrika News
बलरामपुर

भारी वाहनों के पास खड़ा करते थे अपनी लक्जरी गाड़ी, फिर हर रात करते थे ये घिनौना काम

गश्त पर निकली पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को धरदबोचा, सभी अंबिकापुर के रहने वाले

बलरामपुरFeb 16, 2019 / 07:40 pm

rampravesh vishwakarma

Diesel thieves arrested

Diesel thieves arrested

राजपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बरियों पुलिस ने 14 फरवरी की रात गश्त के दौरान ग्राम चांची शिव मंदिर के पास स्वराज माजदा वाहन से डीजल चोरी कर रहे 4 युवकों को धर दबोचा।

आरोपियों के पास से 90 लीटर डीजल, 4 नग जरीकेन, नट-बोल्ट खोलने का पाना के साथ ही उनकी स्कॉर्पियो वाहन जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। शनिवार को बरियों चौकी में एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने पत्रवार्ता कर डीजल चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी।

14 फरवरी की रात बरियों चौकी प्रभारी रुपेश नारंग पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने एनएच 343 पर ग्राम चांची में शिव मंदिर के पास स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएफ 8234 से डीजल चोरी कर रहे अंबिकापुर तकिया निवासी 19 वर्षीय सरियद खान पिता शब्बीर खान, तकिया निवासी 18 वर्षीय फैजुल अनवर पिता मो. फरीद, अंबिकापुर नवागढ़ निवासी 18 वर्षीय जुनैद खलीफा पिता मो. मोयुनुद्दीन खलीफा व एक नाबालिग को धर दबोचा।
आरोपी स्कॉर्पियो वाहन से आए थे तथा उसे किनारे खड़ा कर स्वराज माजदा वाहन की टंकी से जरीकेन में डीजल भर रहे थे। उनके पास से पुलिस ने 90 लीटर डीजल, 4 नग जरकीन, नट-बोल्ट खोलने का पाना सहित उनकी स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 8441 को भी जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रुपेश नारंग, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, अभिषेक दुबे, आरक्षक संतराम वर्मा, शिवलाल कुजूर, राजू कुजूर, शैलेंद्र तिवारी, संजीव कुमार, संतोष सिंह, अतुल टोप्पो, नागेंद्र पांडेय, रिंकु गुप्ता व काशीराम भगत शामिल रहे।

रिंच-पाना से खोलते थे डीजल टंकी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी व गैरेज मिस्त्री भी हैं। ये बड़ी सफाई से मालवाहक वाहनों की डीजल टंकी को रिंच पाना से खोलकर डीजल चोरी करते थे। इससे वाहन में सो रहे चालक व हेल्पर को भी पता नहीं चल पाता था।

Home / Balrampur / भारी वाहनों के पास खड़ा करते थे अपनी लक्जरी गाड़ी, फिर हर रात करते थे ये घिनौना काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो