script4 युवकों ने पहाड़ी कोरवा को जमकर पीटा, किडनैप कर कार से भागते समय हुआ ये… आरोपियों में 2 कलक्टोरेट के कर्मचारी | Crime in Balrampur : Hill korva beaten and kidnapped by 4 young man | Patrika News

4 युवकों ने पहाड़ी कोरवा को जमकर पीटा, किडनैप कर कार से भागते समय हुआ ये… आरोपियों में 2 कलक्टोरेट के कर्मचारी

locationबलरामपुरPublished: Jul 12, 2019 06:26:43 pm

Crime in Balrampur : सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 3 अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, एक चकमा देकर हो गया फरार

Kidnap and beaten

Kidnappers

राजपुर. राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम परसापानी कोरवापारा में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर चार युवकों ने एक पहाड़ी कोरवा की डंटे से जमकर पिटाई, फिर उसका अपहरण कर (Crime in Balrampur) कार में ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को धर दबोचा, एक फरार हो गया।
वहीं मारपीट से पहाड़ी कोरवा को चोट आई, उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। फरार आरोपी (Crime in Balrampur) की तलाश जारी है। आरोपियों में दो युवक अंबिकापुर कलक्टोरेट में कर्मचारी हैं।
यह भी पढ़ें
युवक ने 6 महीने तक किशोरी से किया दुष्कर्म, जब शादी करने कहा तो ये बात बोलकर भाग निकला, अब…


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम परसापानी कोरवापारा निवासी 50 वर्षीय कोटला पिता बीरसाय का एक वर्ष से ग्राम सेवारी निवासी तथा वर्तमान में अंबिकापुर के महुआपारा में रहने वाले अमित कुमार एक्का से जमीन विवाद चल रहा है। वर्तमान में जमीन पर कोटला मकान बनाकर काबिज है।
Pahadi Korva
इसी बीच शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे चार युवक अंबिकापुर के महुआपारा निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार एक्का पिता डहरु एक्का तथा नमनाकला पावर हाउस के समीप रहने वाले 33 वर्षीय निर्मल कुजूर पिता जीवन मसीह, 34 वर्षीय चंद्रप्रताप सिंह पिता धीरेंद्र कुमार सिंह, 30 वर्षीय रवि सिंह पिता स्व. दशरथ सिंह मारुति 800 कार में सवार होकर ग्राम परसापानी में कोटला के घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
घर में रखी पुआल में धधक रही थी आग, बुझाने पर देखा तो उड़ गए होश, जिंदा जल गया था मासूम बेटा

यहां युवकों ने गाली-गलौज करते हुए पहाड़ी कोरवा के मकान में तोडफ़ोड़ (Crime in Balrampur) शुरू कर दी। जब पहाड़ी कोरवा ने मनाया कि आरोपियों ने लाठी-डंडे से उसकी बेदम पिटाई कर दी, फिर अपहरण कर (Beaten and kidnap) कार में बैठाकर फरार हो गए। इस पर ग्रामीणों ने मोबाइल से तत्काल राजपुर पुलिस को सूचना दी।
Broken hut
राजपुर पुलिस ने एसपी टीआर कोशिमा को मामले से अवगत कराया, फिर उनके निर्देश पर थाने के सामने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। कार्रवाई में पंकज पोर्ते, विवेकमणी तिवारी, प्रवीण खलखो, धनेश्वर लकड़ा व जमुना राजवाड़े शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
शिक्षिका पत्नी को मायके भेज पति ने शराब में मिलाकर पी लिया जहर, जब पत्नी ने कॉल किया तो…


शौच के बहाने फरार हुआ एक आरोपी
राजपुर पुलिस ने थाने के सामने घेराबंदी कर कार सवार आरोपियों को पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी रवि सिंह शौच करने के बहाने चकमा देकर फरार (Crime in Balrampur) हो गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 452, 325, 427, 365 व 34 के तहत कार्रवाई की। फरार आरोपी की तलाश जारी है। वहीं मारपीट में चोटिल पहाड़ी कोरवा का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

दो आरोपी कलक्टोरेट में कर्मचारी
पहाड़ी कोरवा के साथ मारपीट व अपहरण (Beaten and kidnap) की वारदात में शामिल अमित कुमार एक्का व निर्मल कुजूर अम्बिकापुर कलक्टोरेट में कर्मचारी है। पुलिस फरार आरोपी रवि सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें… Crime in Balrampur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो