scriptखेतों की स्थिति ऐसी की पानी के अभाव में मुरझाने लगी फसलें , किसानों को हो रही परेशानी | problems facing the farmers from absence of water | Patrika News

खेतों की स्थिति ऐसी की पानी के अभाव में मुरझाने लगी फसलें , किसानों को हो रही परेशानी

locationबलोदा बाज़ारPublished: Aug 04, 2018 05:22:13 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

किसानों को अपने खेतों में पानी पलाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है,

cg news

खेतों की स्थिति ऐसी की पानी के अभाव में मुरझाने लगी फसल, किसानों को हो रही परेशानी

राजिम. छत्तीसगढ़ के राजिम खार का एक में नहर नाली में उगे खरपतवार को थोड़ी ही सहीं सिंचाई करने में काम आए इसलिए साफ कर रहे हैं। खेतों को पानी की कितनी आवश्यकता है। राजिम खार के नहर नाली का जो न तो कंक्रीटीकरण हुआ है, और न ही साफ -सफाई राजिम जो नहर से सिंचाई के लिए टेल एरिया पड़ता है। हर साल किसानों को अपने खेतों में पानी पलाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन सिंचाई विभाग न जाने राजिम के टेल एरिया को सिंचाई के लिए सुविधा प्रदान क्यों नहीं करता, यह समझ से परे है।

CG NEWS

लेकिन नहर की स्थिति ऐसी की यदि तेज रफ्तार में भी पानी छोड़े तो किसानों के खेत तक ले दे कर पानी पहुंचेगा। दिनभर में आधा एकड़ का भी खेत एक किसान का पल जाए तो गनीमत हैं। तले अंधेरा वाली कहावत को सिंचाई विभाग चरितार्थ कर रही है। राजिम में सिंचाई विभाग का अनुविभाग कार्यालय हैं। और राजिम खार की स्थिति ही ऐसी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो