scriptअटैचमेंट टीचरों को वापस लौटने के आदेश, नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई | Order issued for attached teachers to return their original schools | Patrika News
बलोदा बाज़ार

अटैचमेंट टीचरों को वापस लौटने के आदेश, नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

इस कड़े आदेश के बाद क्षेत्र की स्कूलों से मनचाही स्कूलों और जगहों पर गए टीचरों (Government Teacher) में हडक़ंप की स्थिति देखी जा रही है। ऐसे टीचरों को भी अपनी मूल शाला में पढ़ाने जाना होगा, जिन्होंने विभाग मुख्यालय (Education Department) सहित दूसरे विभाग में अपनी तैनाती करवाई हैं।

बलोदा बाज़ारJun 24, 2019 / 06:09 pm

Anjalee Singh

Primary Teacher

Government issued New Guideline for the teachers’ transfer

भाटापारा (सूरजपुरा). टीचरों का अटैचमेंट खत्म। तत्काल प्रभाव से 24 जून से अपनी मूल शालाओं (Goverment teacher) में लौटें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कड़े आदेश के बाद क्षेत्र की स्कूलों से मनचाही स्कूलों और जगहों पर गए टीचरों में हडक़ंप की स्थिति देखी जा रही है। ऐसे टीचरों को भी अपनी मूल शाला में पढ़ाने जाना होगा, जिन्होंने विभाग मुख्यालय सहित दूसरे विभाग में अपनी तैनाती करवाई हैं।अटैचमेंट की सुविधा खत्म करने के आदेश के बाद समूचे जिले में हलचल देखी जा रही है। खासकर भाटापारा ब्लॉक में यह हलचल कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है, क्योंकि अपनी राजनीतिक पहुंच के दम पर अध्यापन के काम से बचने के लिए खंड शिक्षा मुख्यालय सहित दूसरे विभागों में अपनी तैनाती करवाई है। संचालक लोक शिक्षण के आदेश के बाद अब यह सभी स्कूलों में लौटने के लिए बाध्य होंगे। आदेश में साफ शब्दों में कहा गया है कि तत्काल अपनी उपस्थिति 24 जून को अपनी मूल शाला में दें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News

Hindi News/ Baloda Bazar / अटैचमेंट टीचरों को वापस लौटने के आदेश, नहीं तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो